
CBSE Class 10 Compartment Result 2025 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10 का कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होने का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। CBSE 10th Compartment Result 2025 की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.gov.in या cbse.gov.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जारी करने को लेकर लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट क्या है, रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक करें।
बता दें कि बोर्ड ने 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त 2025 को घोषित कर दिया है, ऐसे में अब 10वीं का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इसलिए छात्र अपना लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखें। हालांकि बोर्ड की ओर से सीबीएसई 10वीं कक्षा कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है।
CBSE 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा इस साल 15 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 15 से 22 जुलाई 2025 तक चली थी। अधिकतर विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुई थी। कुछ विषयों के पेपर 12:30 बजे तक ही खत्म हो गए थे।
रिजल्ट की घोषणा होने के बाद रेगुलर छात्रों को उनकी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट स्कूल के जरिए मिलेंगे। वहीं दिल्ली के प्राइवेट कैंडिडेट्स को उनकी मार्कशीट परीक्षा केंद्र के जरिए दी जाएगी। जबकि प्राइवेट कैंडिडेट्स जो दिल्ली के बाहर के हैं उनकी मार्कशीट उस एड्रेस पर भेजे जाएंगे, जो उन्होंने फॉर्म भरते वक्त दिया था।
ये भी पढ़ें- CBSE का बड़ा फैसला: अब स्कूल के हर कोने में लगेगा CCTV कैमरा, क्लासरूम तक में होगी निगरानी
हाल ही में आए 12वीं के कम्पार्टमेंट रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 41.35 रहा। लड़कों का पास प्रतिशत 36.79 रहा। कुल 143581 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 138666 एग्जाम में शामिल हुए और 53201 पास हुए। कुल पास प्रतिशत 38.36 रहा।
ये भी पढ़ें- CBSE 12th Compartment Result 2025 Out: सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, यहां है डाउनलोड लिंक