सीबीएसई CTET Result 2023 जारी : Paper-1 में छह लाख और Paper-2 में तीन लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स क्वालीफाई, 5 स्टेप में चेक करें स्कोरकार्ड

Published : Mar 03, 2023, 06:17 PM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 06:33 PM IST
CTET exam will be different from every time in Corona era, 135 cities have exam today, entry will be given on this condition

सार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में कुल 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 28 दिसंबर से 7 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की गई थी।

करियर डेस्क : शुक्रवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट (CTET 2022 Result) जारी हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

5 स्टेप में चेक करें CTET Result 2023

  • सबसे पहले सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 'CTET Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉग-इन पेज ओपन होने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  • आपकी स्क्रीन पर सीटेट रिजल्ट आ जाएगा.
  • भविष्य के लिए सीटेट रिजल्ट का प्रिंटआउट डाउनलोड कर रख लें.

डिजिलॉकर से डाउनलोड करें क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट

कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट और क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन अपने मोबाइल पर भी सीटीईटी दिसंबर 2022 का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

कब हुआ था एग्जाम

बता दें कि सीटीईटी दिसंबर 2022 एग्जाम 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 के दौरान सीबीटी मोड में आयोजित किया गया था। 74 शहरों में 243 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई थी। पेपर 1 में 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवरा शामिल हुए थे। वहीं, 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे। पेपर-1 में 5,79,844 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। वहीं, पेपर 2 में 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स परीक्षा देने पहुंचे और 3,76,025 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं।

हर 6 महीने में होता है एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड साल में दो बार सीटीईटी एग्जाम आयोजित करता है। यह राष्ट्रीय स्तर पर एक परीक्षा है। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें

NEET 2023 रजिस्ट्रेशन 2023 लास्ट डेट : 6 स्टेप में भरें एप्लीकेशन फॉर्म, जानें एलिजिबिलिटी, फीस, सेलेबस फुल डिटेल्स

 

Airforce Agniveer Recruitment 2023 : एयरफोर्स में अग्निवीर बनने का गोल्डन चांस, नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, लड़कियां भी कर सकती हैं आवेदन

 

PREV

Recommended Stories

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच
UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?