8वीं-12वीं के छात्रों के लिए CBSE का फ्री AI ट्रेनिंग, जल्दी रजिस्टर करें

Published : Dec 12, 2024, 06:29 PM ISTUpdated : Dec 12, 2024, 06:31 PM IST
CBSE board exams 2025 Class 12 Datesheet Released

सार

CBSE 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए मुफ्त AI ट्रेनिंग दे रहा है! 16 दिसंबर को होने वाले इस वर्चुअल सत्र में IBM SkillsBuild प्लेटफॉर्म के जरिए AI की बारीकियां सीखें। शिक्षकों के लिए भी विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

CBSE Free AI Training Program for Students: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 16 दिसंबर 2024 को कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक वर्चुअल ट्रेनिंग सत्र आयोजित करने जा रहा है। यह सत्र मुफ्त में होगा और सभी छात्रों के लिए खुला रहेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को IBM SkillsBuild प्लेटफॉर्म के माध्यम से महत्वपूर्ण AI कौशल से परिचित कराना है, जिसमें उभरती हुई तकनीकों, डिजिटल क्रेडेंशियल्स और भविष्य में उपयोगी कौशल की जानकारी दी जाएगी। इच्छुक छात्र इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं: https://forms.gle/RuZ42FvRK3EcUFto8 इसके अलावा, CBSE उन शिक्षकों के लिए एक दिन की ट्रेनिंग कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है, जो कक्षा 11 और 12 में 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' पढ़ाते हैं।

योजना के तहत स्कूलों को किया जा रहा प्रोत्साहित

भारत सरकार ने पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (PMKVY) की शुरुआत की घोषणा की थी, जिसे Union Budget 2023 में शामिल किया गया था। इस योजना के तहत, CBSE से जुड़ी सभी स्कूलों, चाहे वे सरकारी हों या निजी, को विशेष रूप से उन स्कूलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जो अपनी पाठ्यक्रम में कौशल आधारित विषयों की पेशकश कर रहे हैं, ताकि वे अपने परिसर में ‘स्किल हब’ स्थापित कर सकें।

व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत सरकार ने ड्रोन्स, 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए और उद्योग से जुड़े कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की पेशकश करने का प्रस्ताव रखा है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप है, जो स्कूलों में कौशल विकास को बढ़ावा देने पर जोर देती है। इस नीति के तहत, विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल का बचपन में था यह दिलचस्प नाम, डॉक्टर बहन ने खोला राज

कभी पढ़ाई के लिए किया संघर्ष, जगदीप धनखड़ वकील से उपराष्ट्रपति भवन तक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Pariksha Pe Charcha 2026: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
2025 के 10 सबसे चर्चित IAS अफसर, जिनपर रही देश की नजर