CBSE Scholarship 2025-26: 12वीं के बाद कॉलेज पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

Published : Jun 28, 2025, 01:51 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 01:55 PM IST
CBSE Scholarship 2025

सार

CBSE Scholarships for College Students 2025: सीबीएसई ने 2025-26 सत्र के लिए स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की है। 12वीं पास छात्र 31 अक्टूबर तक scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानिए यह स्कॉलरशिप किसे मिलेगी और राशि कितनी है।

CBSE Scholarship 2025-26: अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। CBSE ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों के छात्रों को 2025-26 सत्र के लिए 'सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप' (Central Sector Scheme of Scholarship) में आवेदन करने के लिए कहा है। यह स्कॉलरशिप योजना गरीब और मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे वे अपने हायर एजुकेशन से जुड़ी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें।

CBSE Scholarship 2025-26 के लिए कहां करें आवेदन?

सीबीएसई के इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (scholarships.gov.in) पर किया जा सकता है। इसके साथ ही पहले से स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे छात्र 1st, 2nd, 3rd और 4th रिन्यूअल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 के लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

सीबीएसई के इस स्कॉलरशिप फ्रेश आवेदन और रिन्यूअल दोनों की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है। इसलिए योग्य व इच्छुक छात्र समय रहते आवेदन करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक कर लें।

सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन की पात्रता की बात करें तो, जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की है और किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन छात्रों को पहले से यह स्कॉलरशिप मिल रही है, वे अपने वर्ष अनुसार रिन्यूअल के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं:

  • 1st Renewal (2024 वाले छात्रों के लिए)
  • 2nd Renewal (2023 वाले छात्रों के लिए)
  • 3rd Renewal (2022 वाले छात्रों के लिए)
  • 4th Renewal (2021 वाले छात्रों के लिए)

CBSE scholarship 2025 Official Notification

सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 में कितने पैसे मिलते हैं?

सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 के तहत स्नातक (Graduation) स्तर पर छात्रों को पहले तीन साल तक ₹12,000 सालाना मिलते हैं। परास्नातक (Post-Graduation) स्तर पर छात्रों को ₹20,000 सालाना मिलते हैं।

सीबीएसई स्कॉलरशिप के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूरी

CBSE ने साफ कहा है कि सभी छात्र समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें और अगर जरूरत पड़े तो ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स दिखाकर संस्थान से वेरिफिकेशन करवाएं। अगर वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो आपका आवेदन अवैध (INVALID) माना जाएगा। साथ ही, CBSE ने सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के नोडल ऑफिसर्स को सलाह दी है कि वे समय रहते सभी आवेदनों को वेरिफाई/डिफेक्ट/रिजेक्ट करें ताकि स्कॉलरशिप प्रोसेस में देरी न हो।

सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल scholarships.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • स्कीम का चयन करें- “Central Sector Scheme of Scholarship for College and University Students”
  • रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन सबमिट करें।

यह स्कॉलरशिप मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Education) के तहत उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) द्वारा चलाई जाती है। यह योजना देशभर के लाखों मेधावी छात्रों को फायदा पहुंचा रही है। तो अगर आप भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं और पढ़ाई में अच्छे हैं, तो इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाएं और आवेदन जरूर करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?