
CBSE Scholarship 2025-26: अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। CBSE ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों के छात्रों को 2025-26 सत्र के लिए 'सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप' (Central Sector Scheme of Scholarship) में आवेदन करने के लिए कहा है। यह स्कॉलरशिप योजना गरीब और मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे वे अपने हायर एजुकेशन से जुड़ी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें।
सीबीएसई के इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (scholarships.gov.in) पर किया जा सकता है। इसके साथ ही पहले से स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे छात्र 1st, 2nd, 3rd और 4th रिन्यूअल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई के इस स्कॉलरशिप फ्रेश आवेदन और रिन्यूअल दोनों की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है। इसलिए योग्य व इच्छुक छात्र समय रहते आवेदन करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक कर लें।
सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन की पात्रता की बात करें तो, जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की है और किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन छात्रों को पहले से यह स्कॉलरशिप मिल रही है, वे अपने वर्ष अनुसार रिन्यूअल के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं:
CBSE scholarship 2025 Official Notification
सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 के तहत स्नातक (Graduation) स्तर पर छात्रों को पहले तीन साल तक ₹12,000 सालाना मिलते हैं। परास्नातक (Post-Graduation) स्तर पर छात्रों को ₹20,000 सालाना मिलते हैं।
CBSE ने साफ कहा है कि सभी छात्र समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें और अगर जरूरत पड़े तो ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स दिखाकर संस्थान से वेरिफिकेशन करवाएं। अगर वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो आपका आवेदन अवैध (INVALID) माना जाएगा। साथ ही, CBSE ने सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के नोडल ऑफिसर्स को सलाह दी है कि वे समय रहते सभी आवेदनों को वेरिफाई/डिफेक्ट/रिजेक्ट करें ताकि स्कॉलरशिप प्रोसेस में देरी न हो।
यह स्कॉलरशिप मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Education) के तहत उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) द्वारा चलाई जाती है। यह योजना देशभर के लाखों मेधावी छात्रों को फायदा पहुंचा रही है। तो अगर आप भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं और पढ़ाई में अच्छे हैं, तो इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाएं और आवेदन जरूर करें।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi