
RRB Technician Salary 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए कुल 6238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें से 605 पद ग्रेड-III के लिए और टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए 183 पद हैं। अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और टेक्निकल फील्ड में आपकी योग्यता है, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। ऑनलाइन आवेदन 28 जून से शुरू हो चुके हैं और इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।इस बीच सबसे बड़ा सवाल जो उम्मीदवारों के मन में आता है, रेलवे में टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है? जानिए
रेलवे में टेक्नीशियन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को न सिर्फ अच्छी सैलरी मिलती है, बल्कि मेडिकल, ट्रैवल और अन्य सरकारी भत्तों का फायदा भी मिलता है।
RRB Technician भर्ती 2025 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें, तो ये पोस्ट वाइज अलग-अलग है। Technician Grade-I (Signal) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास B.Sc., इंजीनियरिंग डिप्लोमा या B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। वहीं Technician Grade-III पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड (जैसे Fitter, Electrician, आदि) में ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है। डिटेल जानकरी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक करें।
RRB Technician Recruitment 2025 Official Notification
RRB Technician Recruitment 2025 Direct Link to Apply
RRB टेक्नीशियन पदों पर चयन तीन चरणों में होता है। पहलाCBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा), दूसरा मेडिकल टेस्ट और तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। जो उम्मीदवार CBT में सफल होते हैं, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है। तो अगर आप रेलवे में टेक्नीशियन बनना चाहते हैं और सैलरी के साथ-साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये मौका हाथ से जाने न दें।