RRB Technician Salary 2025: रेलवे में टेक्नीशियन को कितनी मिलती है सैलरी? जानिए ग्रेड I और ग्रेड III के हिसाब से पूरा स्ट्रक्चर

Published : Jun 28, 2025, 12:43 PM IST
RRB Technician Salary 2025

सार

Railway Technician Salary 2025: आरआरबी की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानिएरेलवे टेक्नीशियन ग्रेड I और III की सैलरी, भत्ते और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

RRB Technician Salary 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए कुल 6238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें से 605 पद ग्रेड-III के लिए और टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए 183 पद हैं। अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और टेक्निकल फील्ड में आपकी योग्यता है, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। ऑनलाइन आवेदन 28 जून से शुरू हो चुके हैं और इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।इस बीच सबसे बड़ा सवाल जो उम्मीदवारों के मन में आता है, रेलवे में टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है? जानिए

RRB Technician Grade I और Grade III की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे में टेक्नीशियन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को न सिर्फ अच्छी सैलरी मिलती है, बल्कि मेडिकल, ट्रैवल और अन्य सरकारी भत्तों का फायदा भी मिलता है।

Technician Grade-I (Signal) सैलरी स्ट्रक्चर

  • पे लेवल: लेवल 5
  • शुरुआती सैलरी: ₹29,200 प्रति माह
  • भत्ते: DA, HRA, मेडिकल, ट्रैवल अलाउंस आदि शामिल होते हैं।

Technician Grade-III सैलरी स्ट्रक्चर

  • पे लेवल: लेवल 2
  • शुरुआती सैलरी: ₹19,900 प्रति माह
  • भत्ते: रेलवे के सभी मान्य भत्ते मिलते हैं।
  • सैलरी राज्य, शहर और पोस्टिंग की जगह के हिसाब से थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती है, लेकिन ऊपर बताए गए बेसिक पे सभी को मिलते हैं।

RRB Technician भर्ती 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

RRB Technician भर्ती 2025 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें, तो ये पोस्ट वाइज अलग-अलग है। Technician Grade-I (Signal) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास B.Sc., इंजीनियरिंग डिप्लोमा या B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। वहीं Technician Grade-III पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड (जैसे Fitter, Electrician, आदि) में ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है। डिटेल जानकरी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक करें।

RRB Technician Recruitment 2025 Official Notification

RRB Technician Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले RRB की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "RRB Technician Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।

RRB Technician Recruitment 2025 Direct Link to Apply

Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया क्या है?

RRB टेक्नीशियन पदों पर चयन तीन चरणों में होता है। पहलाCBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा), दूसरा मेडिकल टेस्ट और तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। जो उम्मीदवार CBT में सफल होते हैं, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है। तो अगर आप रेलवे में टेक्नीशियन बनना चाहते हैं और सैलरी के साथ-साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये मौका हाथ से जाने न दें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?