CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: आवेदन की लास्ट डेट 20 नवंबर तक बढ़ी, जानिए कैसे करें अप्लाई

Published : Oct 24, 2025, 07:06 PM IST
CBSE Single Girl Child Scholarship 2025

सार

Single Girl Child Scholarship Last Date Extended: सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी। अब 20 नवंबर 2025 तक नए आवेदन और रिन्यूवल किए जा सकते हैं। जानें आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, डॉक्यूमेंट्स समेत जरूरी डिटेल।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब छात्राएं 20 नवंबर 2025 तक इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। CBSE की आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह सुविधा सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने CBSE  स्कूल से 10वीं कक्षा, 2025 में पास की है और अभी क्लास 11 में पढ़ रही हैं। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य योग्य छात्राओं को आर्थिक सहायता देना और उनके हायर एजुकेशन के रास्ते को आसान बनाना है।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

CBSE की मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं को दी जाएगी जो-

  • अपने परिवार की इकलौती बेटी हों।
  • CBSE से क्लास 10 में कम से कम 70% अंक प्राप्त कर चुकी हों।
  • वर्तमान में क्लास 11 या 12 में पढ़ रही हों।
  • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक न हो।
  • क्लास 10 की फीस 2500 रुपये और क्लास 11 की फीस 3000 रुपये से अधिक न हो।

ये भी पढ़ें- SBI PO की सैलरी कितनी होती है? कौन-कौन से भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं 

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाएं।
  • Single Girl Child Scholarship X-2025 REG लिंक चुनें।
  • नए आवेदन या रिन्यूवल के लिए लिंक चुनें।
  • SGC-X विकल्प चुनें।
  • आवेदन फॉर्म को पूरा भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन सबमिट कर दें।
  • ध्यान दें कि  रिन्यूवल आवेदन की तारीख भी 20 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। सभी नए और रिन्यूवल आवेदन की वेरिफिकेशन भी 20 नवंबर तक की जाएगी।

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिवार का डिक्लेरेशन (यदि राशन कार्ड नहीं है)
  • आय प्रमाण पत्र
  • अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट, जैसे कि स्कूल फीस रसीद आदि

यह स्कॉलरशिप सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए आर्थिक और शैक्षिक सपोर्ट का बेहतरीन अवसर है। योग्य छात्राएं अब 20 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- नंदन नीलेकणि की एक गलती बनी उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह, जानिए कैसे?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर