
Central Bank Of India ZBO Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जोन बेस्ड ऑफिसर (ZBO) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत 266 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2025 है। ऑनलाइन परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित होने की संभावना है। इस भर्ती से संबंधित अधिक डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना बेसिक डिटेल्स भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान एक प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सिस्टम द्वारा जेनरेट किया जाएगा। यह जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी और उम्मीदवार के ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी। उम्मीदवार इस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने आवेदन में ज़रूरत पड़ने पर बदलाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- एक भी मोड़ नहीं! कहां है 14 देशों को पार करने वाला सबसे लंबा हाईवे?
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, रेलवे में 32,000+ पदों के लिए आवेदन शुरू
भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं।
लिखित परीक्षा
ये भी पढ़ें- BHEL में 400 ट्रेनी पदों पर भर्ती, 1.80 लाख रुपये तक शानदार सैलरी