ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका, सेंट्रल बैंक में 266 वैकेंसी, ₹85,920 तक सैलरी

Published : Jan 23, 2025, 03:40 PM IST
central bank of india zbo recruitment 2025

सार

Central Bank Of India ZBO Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जोन बेस्ड ऑफिसर के 266 पदों पर भर्ती निकली है। 9 फरवरी 2025 तक centralbankofindia.co.in पर आवेदन करें।

Central Bank Of India ZBO Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जोन बेस्ड ऑफिसर (ZBO) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत 266 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2025 है। ऑनलाइन परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित होने की संभावना है। इस भर्ती से संबंधित अधिक डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की लास्ट डेट: 9 फरवरी 2025
  • ऑनलाइन परीक्षा: मार्च 2025 (संभावित)
  • इंटरव्यू की तारीख: बाद में घोषित होगी

Central Bank Of India ZBO Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना बेसिक डिटेल्स भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान एक प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सिस्टम द्वारा जेनरेट किया जाएगा। यह जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी और उम्मीदवार के ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी। उम्मीदवार इस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने आवेदन में ज़रूरत पड़ने पर बदलाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एक भी मोड़ नहीं! कहां है 14 देशों को पार करने वाला सबसे लंबा हाईवे?

वेतन (Salary Details)

  • चयनित उम्मीदवारों को ₹48,480 से ₹85,920 तक का वेतन मिलेगा।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • SC/ST/PWBD/महिला उम्मीदवारों के लिए: ₹175 (जीएसटी अतिरिक्त)
  • सभी अन्य उम्मीदवारों के लिए: ₹850 (जीएसटी अतिरिक्त)

शैक्षणिक योग्यता (Educational Criteria)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, रेलवे में 32,000+ पदों के लिए आवेदन शुरू

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं।

लिखित परीक्षा

  • कुल 120 सवाल होंगे।
  • हर सवाल 1 मार्क्स का होगा।
  • परीक्षा की अवधि 80 मिनट होगी।

ये भी पढ़ें- BHEL में 400 ट्रेनी पदों पर भर्ती, 1.80 लाख रुपये तक शानदार सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

BPSC Incentive Scheme 2025 क्या है और किसे मिलेंगे 50000 रुपये? जानिए
SSC GD Constable Vacancy 2026: किस फोर्स में सबसे ज्यादा वैकेंसी है?