RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 32,438 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सहायक, ट्रैक मेंटेनर समेत कई पदों पर भर्ती होगी।
RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 32,438 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती अभियान विभिन्न पदों जैसे सहायक, ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन और अन्य स्तर-1 पदों के लिए है। RRB ने यह प्रक्रिया CEN 08/2024 अधिसूचना के तहत शुरू की है, जो 7वें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतनमान और भविष्य में स्थिर करियर की गारंटी देती है। इसके तहत, आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं और इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB Recruitment 2025: इंपोर्टेंट डेट्स
आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 जनवरी 2025
आवेदन की लास्ट डेट: 22 फरवरी 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 23 से 24 फरवरी 2025
करेक्शन विंडो: 25 फरवरी से 6 मार्च 2025
RRB Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान CEN 08/2024 के तहत 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 के लिए है। भर्ती की जाने वाली कुछ प्रमुख पद और विभाग इस प्रकार हैं:
पोस्ट और डिपार्टमेंट
सहायक TL और AC (वर्कशॉप)- इलेक्ट्रिकल
सहायक TL और AC- इलेक्ट्रिकल
सहायक ट्रैक मशीन- इंजीनियरिंग
सहायक TRD- इलेक्ट्रिकल
पॉइंट्समैन B- ट्रैफिक
ट्रैक मेंटेनर-IV- इंजीनियरिंग
योग्यता, उम्र सीमा
उम्मीदवार ने कक्षा 10 या ITI या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।
NCVT से राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: 18 से 36 वर्ष (1 जनवरी 2025 को)।
सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन 4 चरणों में होगा-
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)जिसमें 90 मिनट की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेंगे। अनारक्षित और EWS वर्ग को 40% और OBC, SC, ST को 30% अंक लाना जरूरी है।