10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, रेलवे में 32,000+ पदों के लिए आवेदन शुरू

Published : Jan 23, 2025, 10:02 AM IST
rrb recruitment 2025 level 1 registration dates and details

सार

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 32,438 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सहायक, ट्रैक मेंटेनर समेत कई पदों पर भर्ती होगी।

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 32,438 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती अभियान विभिन्न पदों जैसे सहायक, ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन और अन्य स्तर-1 पदों के लिए है। RRB ने यह प्रक्रिया CEN 08/2024 अधिसूचना के तहत शुरू की है, जो 7वें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतनमान और भविष्य में स्थिर करियर की गारंटी देती है। इसके तहत, आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं और इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB Recruitment 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की लास्ट डेट: 22 फरवरी 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 23 से 24 फरवरी 2025
  • करेक्शन विंडो: 25 फरवरी से 6 मार्च 2025

RRB Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स

यह भर्ती अभियान CEN 08/2024 के तहत 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 के लिए है। भर्ती की जाने वाली कुछ प्रमुख पद और विभाग इस प्रकार हैं:

पोस्ट और डिपार्टमेंट

  • सहायक TL और AC (वर्कशॉप)- इलेक्ट्रिकल 
  • सहायक TL और AC- इलेक्ट्रिकल
  • सहायक ट्रैक मशीन- इंजीनियरिंग 
  • सहायक TRD- इलेक्ट्रिकल 
  • पॉइंट्समैन B- ट्रैफिक 
  • ट्रैक मेंटेनर-IV- इंजीनियरिंग 

योग्यता, उम्र सीमा

  • उम्मीदवार ने कक्षा 10 या ITI या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।
  • NCVT से राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु सीमा: 18 से 36 वर्ष (1 जनवरी 2025 को)।

सेलेक्शन प्रोसेस

सेलेक्शन 4 चरणों में होगा-

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)जिसमें 90 मिनट की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेंगे। अनारक्षित और EWS वर्ग को 40% और OBC, SC, ST को 30% अंक लाना जरूरी है।
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

ये भी पढ़ें- फैमिली बिजनेस छोड़ IAS बनने की राह पर चली यह IITian, UPSC में दो बार मिली सफलता

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹500
  • एससी/एसटी/पीएच/ईबीसी: ₹250
  • सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार: ₹250
  • फीस का भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

ये भी पढ़ें- 23 January In History: 8.30 लाख लोगों की जान लेने वाली वो मनहूस तारीख

कैसे करें आवेदन?

  • वेबसाइट: rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म की एक कॉपी सेव करें।

RRB Recruitment 2025 Direct link to apply

ये भी पढ़ें- रेलवे ग्रुप डी में बंपर भर्तियां! 32,438 वैकेंसी के लिए 10वीं पास करें अप्लाई

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम