ChatGPT पर अब घर बैठे दोस्तों संग करें ग्रुप स्टडी, नया फीचर बना देगा पढ़ाई को और मजेदार

Published : Jul 08, 2025, 06:36 PM IST
ChatGPT Study Together New Tool for Students group study

सार

ChatGPT Group Study Tool for Students: चैटजीपीटी अब 'स्टडी टुगेदर' फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे स्टूडेंट्स घर बैठे ग्रुप स्टडी कर सकेंगे। यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी के लिए रोलआउट हो सकता है। जानिए इसकी खासियत

ChatGPT Study Together: OpenAI का AI टूल चैटजीपीटी अब सिर्फ सवालों के जवाब देने या निबंध लिखने तक सीमित नहीं रह गया है। ChatGPT एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसका नाम है Study Together। इस फीचर की मदद से अब स्टूडेंट्स घर बैठे दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी कर सकेंगे, वो भी बिना किसी कोचिंग या लाइब्रेरी जाए।

क्या है ChatGPT का Study Together फीचर?

ChatGPT के कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि उन्हें "Study Together" नाम का एक नया टूल अपने चैटजीपीटी अकाउंट के Tools सेक्शन में दिख रहा है। ये फीचर "Run Deep Research" टूल के ठीक नीचे मौजूद है। नाम से ही साफ है कि ये फीचर छात्रों को मिलकर पढ़ने का मौका देगा। यानी आप अपने दोस्तों के साथ एक ही टॉपिक पर ChatGPT की मदद से डिस्कशन कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं और एक-दूसरे के जवाब समझ सकते हैं।

ChatGPT का Study Together टूल स्टूडेंट्स के लिए कैसे होगा ये मददगार, जानिए फायदे

ChatGPT के Study Together टूल की मदद से अब छात्रों को ग्रुप स्टडी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

  • एक ही स्क्रीन पर सभी दोस्त अलग-अलग टॉपिक्स को एक्सप्लोर कर सकेंगे।
  • पढ़ाई ज्यादा इंटरऐक्टिव और मजेदार होगी, जैसे कोई गेम खेल रहे हों।
  • एक ही जगह पर वीडियो, फोटो और टेक्स्ट कंटेंट मिलकर तैयारी को आसान बनाएंगे।
  • बोर्ड एग्जाम, NEET, JEE, UPSC जैसे एग्जाम की तैयारी में होगी इससे मदद मिलेगी।

फिलहाल किन्हें मिल रहा है ये Study Together फीचर?

OpenAI ने अभी तक इस फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा (official announcement) नहीं की है। ये फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही यह फीचर दिख रहा है। Reddit और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इसकी जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Study Together फीचर सभी को कब मिलेगा?

ChatGPT की तरह के AI टूल्स अब एजुकेशन सेक्टर में तेजी से बदलाव ला रहे हैं। स्कूल टीचर्स भी अब लेसन प्लान और क्लास मटीरियल तैयार करने में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगर ये टेस्ट सफल रहा, तो Study Together फीचर सभी यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट किया जाएगा।

कैसे चेक करें कि ये Study Together टूल आपके पास है या नहीं?

Study Together टूल आपके पास है या नहीं यह चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • अपने ब्राउजर या ऐप में ChatGPT खोलें।
  • लेफ्ट साइड में दिए गए Tools सेक्शन में जाएं।
  • वहां Study Together नाम का विकल्प दिख रहा है या नहीं, चेक करें।
  • अगर दिख रहा है तो आप टेस्टिंग ग्रुप में शामिल हैं। नहीं दिख रहा है तो थोड़ा इंतजार करें।

ChatGPT का AI ट्यूटर भी जल्द आने की संभावना

Study Together के बाद ChatGPT से और भी एडवांस फीचर आने की उम्मीद है, जैसे कि AI ट्यूटर, जो बच्चों को वर्चुअली पढ़ाए। यानी आने वाला समय पढ़ाई के लिए पूरी तरह डिजिटल और इंटरएक्टिव होने वाला है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?