
ChatGPT Study Together: OpenAI का AI टूल चैटजीपीटी अब सिर्फ सवालों के जवाब देने या निबंध लिखने तक सीमित नहीं रह गया है। ChatGPT एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसका नाम है Study Together। इस फीचर की मदद से अब स्टूडेंट्स घर बैठे दोस्तों के साथ ग्रुप स्टडी कर सकेंगे, वो भी बिना किसी कोचिंग या लाइब्रेरी जाए।
ChatGPT के कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि उन्हें "Study Together" नाम का एक नया टूल अपने चैटजीपीटी अकाउंट के Tools सेक्शन में दिख रहा है। ये फीचर "Run Deep Research" टूल के ठीक नीचे मौजूद है। नाम से ही साफ है कि ये फीचर छात्रों को मिलकर पढ़ने का मौका देगा। यानी आप अपने दोस्तों के साथ एक ही टॉपिक पर ChatGPT की मदद से डिस्कशन कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं और एक-दूसरे के जवाब समझ सकते हैं।
ChatGPT के Study Together टूल की मदद से अब छात्रों को ग्रुप स्टडी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
OpenAI ने अभी तक इस फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा (official announcement) नहीं की है। ये फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही यह फीचर दिख रहा है। Reddit और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इसकी जानकारी शेयर कर रहे हैं।
ChatGPT की तरह के AI टूल्स अब एजुकेशन सेक्टर में तेजी से बदलाव ला रहे हैं। स्कूल टीचर्स भी अब लेसन प्लान और क्लास मटीरियल तैयार करने में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगर ये टेस्ट सफल रहा, तो Study Together फीचर सभी यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट किया जाएगा।
Study Together टूल आपके पास है या नहीं यह चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
Study Together के बाद ChatGPT से और भी एडवांस फीचर आने की उम्मीद है, जैसे कि AI ट्यूटर, जो बच्चों को वर्चुअली पढ़ाए। यानी आने वाला समय पढ़ाई के लिए पूरी तरह डिजिटल और इंटरएक्टिव होने वाला है।