
CISCE ICSE Result 2025 Pass Percentage: CISCE ने 10वीं यानी ICSE बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं और इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल कुल 99.09% स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं आंकड़े साफ दिखाते हैं कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है। इस बार कुल 67 विषयों में परीक्षा हुई थी, जिसमें देशभर से हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया। परिणाम के अनुसार, लड़कियों का पास प्रतिशत 99.37% रहा जबकि लड़कों का 98.84%। यानी लड़कियों ने 0.53% से बढ़त ले कर फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से वे हर क्षेत्र में आगे हैं।
ICSE 10वीं रिजल्ट 2025 रीजन वाइज पास प्रतिशत की बात करें, तो सबसे अच्छा रिजल्ट पश्चिम भारत (West) का रहा, जहां पास प्रतिशत 99.83% है। वहीं सबसे नीचे विदेश (Foreign candidates) का रिजल्ट रहा जहां का पास प्रतिशत इस साल सबसे कम 93.39% रहा।
CISCE ICSE Result 2025 Direct Link to Check
मोबाइल से टाइप करें: ICSE
भेजें: 09248082883 पर
कुछ ही सेकेंड में आपके मोबाइल पर सब्जेक्ट वाइज नंबर आ जाएंगे
यदि आप अपने ICSE 10वीं का रिजल्ट के नंबर से संतुष्ट नहीं हैं तो रीचेक के लिए 30 अप्रैल से 4 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अगर रीचेक के बाद भी आप संतुष्ट नहीं हैं, तो री-एवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्कूल हेड "Careers Portal" से आवेदन कर सकते हैं। री-एवैल्यूएशन पोर्टल रिजल्ट घोषित होने के 3 दिन बाद तक ही खुला रहेगा
जो छात्र अपनी परफॉर्मेंस बेहतर करना चाहते हैं, वे जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली इम्प्रूवमेंट एग्जाम में दो विषयों तक के लिए शामिल हो सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी जल्द ही cisce.org पर जारी होगी।