CLAT 2025 Result Update: कोर्ट ने मान ली कई आपत्तियां, अब जल्द आएगा रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट

Published : Apr 24, 2025, 03:30 PM ISTUpdated : Apr 24, 2025, 03:33 PM IST
clat 2024

सार

CLAT UG 2025 Revised Results: CLAT UG 2025 के रिवाइज्ड रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जल्द जारी होंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने छात्रों की आपत्तियों पर सुनवाई के बाद ये फैसला सुनाया है। बदलाव के बाद कई छात्रों की रैंकिंग में बदलाव की उम्मीद है।

CLAT UG 2025 New Merit List: CLAT UG 2025 देने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। अब जल्द ही इस परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। ये फैसला दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया है, जिसमें कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के परिणामों को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई थीं। CLAT UG 2025 की परीक्षा दिसंबर 2024 में आयोजित हुई थी, लेकिन इसके रिजल्ट पर कई छात्रों ने आपत्ति जताई। कई प्रश्नों और उत्तर कुंजी (CLAT UG 2025 Answer Key) को लेकर विवाद हुआ। छात्रों का कहना था कि कुछ सवालों के उत्तर गलत थे, जिससे उनके नंबर प्रभावित हुए।

CLAT UG 2025 Answer Key: अलग-अलग हाईकोर्ट्स में दाखित हुई कई याचिकाएं

CLAT UG 2025 आंसर की में कुछ सवालों के गलत उत्तर मामले में याचिकाएं अलग-अलग हाईकोर्ट्स में दाखिल हुई थीं, जिसमें दिल्ली, कर्नाटक, झारखंड, राजस्थान, बॉम्बे, मध्यप्रदेश और पंजाब-हरियाणा हैं। बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दी गईं थीं।

CLAT UG 2025 को लेकर कोर्ट ने क्या कहा?

9 अप्रैल 2025 को सुनवाई पूरी होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, चीफ जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला ने अब अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि कुछ आपत्तियों को स्वीकार किया गया है। जिन छात्रों ने समय रहते आपत्ति दर्ज नहीं की, उनकी दलीलों को नहीं माना जाएगा। हर सवाल की डीटेल एनालिसिस की गई है। रिवाइज्ड रिजल्ट जल्द जारी करने का आदेश दिया गया है।

CLAT PG 2025 का मामला अभी पेंडिंग

CLAT PG 2025 को लेकर दाखिल याचिकाओं की सुनवाई अभी चल रही है। इन याचिकाओं पर फैसला एक अलग बेंच में सुरक्षित रखा गया है। दिसंबर 2024 में ही दिल्ली हाईकोर्ट की एक सिंगल बेंच ने भी कहा था कि CLAT UG के दो उत्तर गलत हैं और छात्रों का रिजल्ट फिर से बनाया जाए। इस फैसले के खिलाफ जब Consortium ने अपील की, तो डिवीजन बेंच ने कहा कि सिंगल बेंच के फैसले में उन्हें कोई गलती नहीं दिखती। अगर आप CLAT UG 2025 के उम्मीदवार हैं, तो अगला नया CLAT UG 2025 मेरिट लिस्ट आपके लिए काफी अहम होगा। रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट और कटऑफ से आपकी रैंकिंग बदल सकती है, इसलिए अपडेट्स पर नजर रखें।

CLAT UG पास करने से क्या होता है?

CLAT UG पास करने के बाद आप भारत के टॉप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में LLB (5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स) में एडमिशन पा सकते हैं। जैसे NLSIU बेंगलुरु, NALSAR हैदराबाद, NUJS कोलकाता आदि। CLAT UG का स्कोर मुख्य रूप से BA-LLB, B.Com-LLB, BBA-LLB जैसे 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए इस्तेमाल होता है। टॉप लॉ कॉलेजों से ग्रेजुएट होने के बाद स्टूडेंट्स को कॉरपोरेट लॉ फर्म्स, जज परीक्षाएं, लॉ ऑफिसर की पोस्ट, सिविल सर्विसेस जैसी बड़ी फील्ड्स में अपॉर्च्युनिटी मिलती है। टॉप NLUs से पास आउट स्टूडेंट्स को बड़ी कंपनियों से 10–15 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिल जाता है। CLAT की पढ़ाई से लॉ की बेसिक समझ मजबूत होती है, जो सिविल जज, APO या UPSC जैसी परीक्षाओं में काम आती है। कई NLU ग्रेजुएट्स को इंटरनेशनल लॉ फर्म्स, LLM के लिए विदेश में स्कॉलरशिप भी मिलती है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?