
NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यह स्लिप आपको यह जानकारी देती है कि आपका NEET UG 2025 परीक्षा केंद्र किस शहर में पड़ेगा। अगर आपने इस बार NEET की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो अब आप अपने परीक्षा शहर की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं। यह सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको NEET की आफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है। परीक्षा पेन और पेपर मोड में (Offline) आयोजित होगी। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो विषयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) शामिल होंगे। कुल 180 सवाल 720 अंकों के पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 13 भाषाओं में होगी जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है।
NEET UG 2025 exam city slip direct link to download
NEET UG 2025 Official Notice Here
अगर आप NEET UG 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो अब समय है अपनी रणनीति को फाइनल टच देने का। एग्जाम सिटी स्लिप चेक करने के बाद अपनी ट्रेवलिंग और टाइमिंग की प्लानिंग भी शुरू कर दें।
NEET UG 2025 क्वालिफाई करने के बाद खुल जाते हैं मेडिकल सेक्टर में करियर के रास्ते, जिसमें-
MBBS में एडमिशन- डॉक्टर बनने का पहला कदम
अगर आपने NEET UG क्वालिफाई कर लिया है और अच्छी रैंक है, तो आप भारत के किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में MBBS कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यही सबसे पॉपुलर और ड्रीम ऑप्शन होता है छात्रों का।
BDS- डेंटल डॉक्टर बनने का मौका
NEET सिर्फ MBBS के लिए नहीं, बल्कि BDS (Bachelor of Dental Surgery) के लिए भी जरूरी है। आप एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट बनने की राह पर बढ़ सकते हैं।
BAMS, BHMS और BUMS जैसे आयुष कोर्सेस
अगर आपको आयुर्वेद, होम्योपैथी या यूनानी मेडिसिन में इंटरेस्ट है, तो NEET के स्कोर से ही इन कोर्सेस में एडमिशन होता है। ये भी सरकारी/प्राइवेट कॉलेजों में उपलब्ध हैं।
ऑल इंडिया और स्टेट काउंसलिंग का हिस्सा बनने का मौका
NEET क्वालिफाई करने के बाद आप All India Quota (AIQ) और अपने राज्य की State Quota Counselling में हिस्सा ले सकते हैं जहां आप अपनी रैंक के हिसाब से कॉलेज चॉइस भर सकते हैं।
विदेश में MBBS का सपना- NEET स्कोर से भी संभव
आजकल रूस, यूक्रेन, फिलीपींस, जॉर्जिया, कज़ाखिस्तान जैसे देशों में MBBS करने के लिए भी NEET क्वालिफाई करना जरूरी हो गया है। तो अगर आप बाहर पढ़ाई का सोच रहे हैं, तो ये पहला पड़ाव है।
पैरामेडिकल और हेल्थ साइंस कोर्सेस का रास्ता
NEET स्कोर से आप कुछ बेहतरीन पैरामेडिकल कोर्सेस में भी एडमिशन ले सकते हैं जैसे: B.Sc Nursing, BPT (Bachelor of Physiotherapy), BMLT (Medical Lab Technology) ये भी हेल्थकेयर में शानदार करियर देते हैं।
NEET स्कोर से भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका
NEET क्वालिफाई करके आप AIIMS, JIPMER, और AFMC जैसे टॉप गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में पढ़ सकते हैं, जहां फीस कम और क्वालिटी सबसे बेस्ट होती है।