CMAT 2024 फाइनल आंसर की जारी, जानिए कैसे डाउनलोड करें, Direct Link, रिजल्ट कब?

CMAT 2024 final answer key released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएमएटी 2024 की फाइनल आंसर की Exams.nta.ac.in/CMAT पर जारी कर दी है। CMAT 2024 आंसर की डाउनलोड करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे है।

CMAT 2024 final answer key released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएमएटी 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की फाइनल आंसर की कैंडिडेट CMAT की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस साल CMAT क्वेश्चन पेपर से दो क्वेश्चन हटा दिए गए हैं।

CMAT 2024 final answer key direct link to download

Latest Videos

CMAT 2024 final answer key कैसे डाउनलोड करें?

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024, कब हुई थी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 15 मई, 2024 को देश भर के 186 शहरों में बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी मोड में किया था। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। रिकॉर्डेड रिस्पांस, क्वेश्चन पेपर और CMAT 2024 की प्रोविजनल आंसर की 23 मई को जारी की गई थी। ऑब्जेक्शन करने का मौका 25 मई, 2024 तक था। फाइनल आंसर की आज, 3 जून को जारी किये गये हैं।

CMAT-2024 रिजल्ट कब?

अब CMAT-2024 रिजल्ट की घोषणा की जायेगी। एनटीए की ओर से कहा गया है कि कैंडिडेट को कोई स्कोर कार्ड नहीं भेजा जाएगा। कैंडिडेट अपने स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CMAT/ से ही डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए कैंडिडेट CMAT की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें

टाटा स्टील में 2500 स्टाफ की छंटनी, जानिए कहां, किसकी जायेगी नौकरी?

IBPS PO, Clerk 2024 नोटिफिकेशन जल्द, ये डॉक्यूमेंट तैयार रखें कैंडिडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां