बिहार पुलिस भर्ती 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए 4128 कांस्टेबल पदों पर मौका, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस

Published : Oct 07, 2025, 12:06 PM IST
Bihar Police Recruitment 2025

सार

CSBC Constable Apply Online: बिहार CSBC ने कांस्टेबल, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वॉड कांस्टेबल के 4,128 पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। 12वीं पास उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानें योग्यता, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया समेत जरूरी डिटेल।

CSBC Bihar Constable Vacancy 2025: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार की ओर से कांस्टेबल, जेल वार्डर और मोबाइल स्क्वॉड कांस्टेबल के कुल 4,128 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानें आवेदन करने का तरीका, जरूरी योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती से जुड़े इंपोर्टेंट डेट्स और डिटेल्स

  • कुल पदों की संख्या: 4,128
  • पोस्ट डिटेल्स
  • निषेध कांस्टेबल (Prohibition Constable): 1,603 पद
  • जेल वार्डर (Jail Warder): 2,417 पद
  • मोबाइल स्क्वॉड कांस्टेबल (Mobile Squad Constable): 108 पद
  • आवेदन की लास्ट डेट: 5 नवंबर 2025
  • आवेदन का माध्यम: केवल ऑनलाइन (डाक या रजिस्टर्ड पोस्ट से आवेदन मान्य नहीं होगा)

ये भी पढ़ें- RRB NTPC UG Result 2025: एनटीपीसी यूजी रिजल्ट कब जारी होगा? यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

CSBC Bihar Vacancy 2025 आवेदन करने के लिए क्या चाहिए योग्यता?

  • इन पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास (Intermediate) होना जरूरी है।
  • मदरसों या संस्कृत बोर्ड से पढ़े उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी डिग्री 12वीं के समकक्ष हो।
  • उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी वर्ग को 3 साल और एससी, एसटी कैटेगरी को 5 साल की ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
  • एप्लीकेशन फीस: सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए रुपए 100 तय की गई है।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Constable, Jail Warder and Mobile Squad Constable Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, केवल वही अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाए जाएंगे। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की गलती से बचें क्योंकि एक बार सबमिट करने के बाद संशोधन की अनुमति नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- RRB ALP 2025: डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शेड्यूल जारी, जानिए कैसे-कहां से डाउनलोड करें?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?