Memory Tricks for Exams: कम समय में ज्यादा याद करें, टॉप 8 ट्रिक्स से पढ़ाई हो जाएगी सुपर ईजी

Published : Oct 07, 2025, 10:47 AM IST
Memory Tricks for Exams

सार

Memory Tricks for Exams: अगर पढ़ी हुई चीजें जल्दी भूल जाते हैं, तो यहां बताए गए Memory Techniques आपकी मदद करेंगी। Mind Maps, Visualization,Chunking, Mnemonics और Loci Method जैसे मजेदार तरीके सीखें और अपनी याददाश्त और लर्निंग पावर बढ़ाएं।

Memory Techniques for Students: अगर आप भी पढ़ाई करते समय चीजें बार-बार भूल जाते हैं या एग्जाम से पहले रिवीजन में दिक्कत होती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। कुछ आसान मेमोरी टेक्निक आपकी मदद कर सकती हैं, जिससे आप न सिर्फ जल्दी याद कर पाएंगे बल्कि लंबे समय तक चीजें दिमाग में ताजा भी रहेंगी। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी शानदार मेमोरी ट्रिक्स, जैसे चंकिंग मेथ्ड, Mnemonics, विजुअलाइजेशन, माइंड मैप और Loci Method, जो आपकी लर्निंग को और भी दिलचस्प बना देंगी।

Spaced Repetition: थोड़ा-थोड़ा, बार-बार दोहराना

अगर आप कुछ लंबे समय तक याद रखना चाहते हैं, तो उसे बार-बार एक गैप के बाद दोहराइए। उदाहरण के लिए, अगर आपने आज कोई नया शब्द सीखा, पहली बार कल रिवाइज करें, फिर दो दिन बाद, फिर चार दिन बाद। हर बार दोहराने से वह जानकारी शॉर्ट-टर्म मेमोरी से लॉन्ग-टर्म मेमोरी में चली जाती है।

Mind Map: पढ़ाई को बनाएं कलरफुल और ऑर्गनाइज्ड

Mind Map एक ऐसा तरीका है जिससे आप पूरे टॉपिक को विजुअल फॉर्म में देख सकते हैं। किसी भी चैप्टर के बीच में उसका मेन टॉपिक लिखिए और उसके चारों ओर ब्रांचेज बनाइए। जैसे अगर आप Respiratory System पढ़ रहे हैं , तो बीच में Lungs लिखिए, और आस-पास Airways, Gas Exchange जैसी ब्रांच बनाइए। फिर Airways के नीचे Nose, Trachea, Bronchi जोड़ें। ऐसे आप तुरंत देख पाएंगे कि कौन-सा हिस्सा कमजोर है और कहां ज्यादा ध्यान देना है।

Mnemonics: याद रखने के लिए बनाएं अपना कोड या गाना

अगर किसी लिस्ट या सीक्वेंस को याद रखना है, तो उसके लिए कोई शब्द, राइम या फनी लाइन बना लीजिए। जैसे- इंद्रधनुष के रंग याद रखने के लिए VIBGYOR (Violet, Indigo, Blue, Green, Yellow, Orange, Red) या फिर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स के लिए STEM। आप चाहें तो अपने सब्जेक्ट के हिसाब से खुद के क्रिएटिव Mnemonics बना सकते हैं।

Association Method: नई जानकारी को पुरानी याद से जोड़ें

कुछ नया याद करने का सबसे अच्छा तरीका है उसे किसी पहले से जानी हुई चीज़ से जोड़ना। जैसे अगर आपको Catastrophe शब्द का मतलब याद रखना है, तो दिमाग में एक बिल्ली को घर में तबाही मचाते हुए सोचिए। अब जब भी Catastrophe सुनेंगे, cat और disaster दोनों याद आ जाएंगे।

Chunking Method: बड़ी चीजों को छोटे हिस्सों में बांटें

जब हमें कोई लंबी जानकारी याद करनी होती है, तो हमारा दिमाग अक्सर उसे प्रोसेस नहीं कर पाता। इसीलिए Chunking Method सबसे आसान तरीका है। जैसे अगर आपको मोबाइल नंबर 9556866393 याद रखना है, तो उसे ऐसे हिस्सों में बांटें- 9556-866-393। छोटे हिस्सों में बांटने से याद रखना दिमाग के लिए आसान होता है।

ये भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं श्रीधर वेम्बू, Zoho Arattai ऐप इनोवेटर को जानिए

Visualization: यादों को तस्वीरों में बदलें

दिमाग को इमेजेज और विजुअल्स ज्यादा अच्छे से याद रहते हैं। जैसे अगर आपको Ostentatious शब्द याद रखना है, जिसका मतलब है दिखावे वाला, तो कल्पना कीजिए एक मोर ने गोल्ड चेन और सनग्लासेस पहन रखे हैं, जो हीरों के ढेर पर खड़ा है। जितनी अजीब या मजेदार इमेज होगी, उतनी जल्दी याद रहेगी।

Loci Method: घर को बनाएं Memory Palace

यह एक मजेदार और असरदार तरीका है। इसमें आप अपने घर या किसी जानी-पहचानी जगह की कल्पना करते हैं और वहां जानकारी को रख देते हैं। जैसे, अपने कमरे के सोफे पर कोई Math Formula, डाइनिंग टेबल पर History Date, और बुकशेल्फ पर Science Concept रखिए। फिर जब कुछ याद करना हो, तो अपने दिमाग वाले घर में घूमिए और हर जगह रखी चीजों को याद कीजिए।

प्रैक्टिस + क्रिएटिविटी = स्ट्रॉन्ग मेमोरी

हर व्यक्ति का दिमाग अलग तरह से काम करता है। किसी को Visualization आसान लगता है, तो किसी को Mnemonics। आप इन सभी मेथड्स को ट्राई करें और देखें कि आपके लिए कौन-सा तरीका सबसे बढ़िया है। याद रखिए, रोज थोड़ा-थोड़ा प्रैक्टिस करना ही तेज याददाश्त की असली चाबी है। पढ़ाई को बोझ समझने की बजाय अगर उसे गेम की तरह खेला जाए, तो याद रखना आसान और मजेदार दोनों हो जाता है। ये Memory Techniques न सिर्फ एग्जाम में आपकी मदद करेंगी बल्कि हर नई चीज सीखने में भी आत्मविश्वास बढ़ाएंगी।

ये भी पढ़ें- CBSE या ICSE कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए बेस्ट स्कूल बोर्ड कौन सा है?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?