
JEE Mains 2026 Registration Date: जेईई मेंस 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। जैसे ही रजिस्ट्रेशन खुलेगा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि JEE Mains 2026 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र जनवरी 2026 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2026 में। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली शिफ्ट और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी शिफ्ट। जानिए आवेदन करने का तरीका, जरूरी डॉक्यूमेंट्स समेत डिटेल्स।
Paper 1: यह बीई या बीटेक के लिए है और NITs, IIITs, अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थान और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।
Paper 2: यह बी.आर्क और बी. प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए है।
JEE (Advanced) योग्यता: JEE Mains क्वालिफाई करने वाले टॉपर छात्र JEE Advanced के लिए पात्र होते हैं। इसी परीक्षा के माध्यम से IITs में एडमिशन मिलता है।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन अक्टूबर से शुरू, जानिए डेट को लेकर क्या है NTA अपडेट्स, कब होंगे एग्जाम?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
NTA ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें, जिसमें-
अभी तक NTA ने रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक तारीखें जारी नहीं की हैं, लेकिन अनुमान है कि आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकती है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।
ये भी पढ़ें- IIT Admission 2025: इन IITs में स्पोर्ट्स कोटे से भी मिलेगा एडमिशन, जानें कितनी सीटें और कौन कर सकता है अप्लाई