Viksit Bharat Buildathon 2025: छात्रों के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, यहां से करें अप्लाई

Published : Oct 06, 2025, 01:52 PM IST
Viksit Bharat Buildathon Registration 2025 Last Date

सार

Viksit Bharat Buildathon 2025 के लिए आज, 6 अक्टूबर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है। जानिए रजिस्ट्रेशन कहां और कैसे करें। यह इवेंट शिक्षा मंत्रालय और Atal Innovation Mission की पहल है, जो क्लास 6 से 12 के छात्रों के लिए है। 

Viksit Bharat Buildathon 2025 Registration Last Date: भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय के खास प्रोग्राम विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 6 अक्टूबर है। यह अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य छात्रों में क्रिएटिविटी, इनोवेशन और प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स को बढ़ावा देना है। यह इवेंट क्लास 6 से 12 के छात्रों के लिए है और इसे देश का सबसे बड़ा लाइव इनोवेशन प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है। भारत बिल्डथॉन 2025 में शामिल होने के इच्छुक छात्र और स्कूल, आधिकारिक वेबसाइट vbb.mic.gov.in के जरिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।

Viksit Bharat Buildathon 2025 क्या है?

विकसित भारत बिल्डथॉन का मकसद छात्रों को हैंड्स-ऑन, एक्सपीरिएंशियल लर्निंग के जरिए इनोवेशन और सहयोग की भावना से जोड़ना है। इस इवेंट में छात्र अपने क्रिएटिव और इनोवेटिव आइडियाज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश कर सकते हैं। जानिए इसकी खास बातें-

  • टीम का आकार: 5 से 7 छात्र
  • स्कूल: किसी भी संख्या में टीमें रजिस्टर कर सकते हैं
  • लाइव Buildathon: 13 अक्टूबर 2025, उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे

ये भी पढ़ें- CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, जानिए कौन सी छात्राएं हैं पात्र 

Buildathon 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट vbb.mic.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Register या Login पर क्लिक करें।
  • अपनी पर्सनल जानकारी और जरूरी डिटेल भरें।
  • प्राप्त क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें और एप्लिकेशन पूरा करें।
  • इस तरह आप दुनिया के सबसे बड़े लाइव इनोवेशन इवेंट के लिए रजिस्टर हो जाएंगे।
  • स्कूल टीचर्स भी School Teacher Registration 2025 लिंक के जरिए टीमों को रजिस्टर कर सकते हैं।

Viksit Bharat Buildathon 2025 Direct Link to Apply

विकसित भारत बिल्डथॉन के लिए स्कूल इस लिंक के जरिए रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं- School Teacher Registration 2025 Direct Link

Viksit Bharat Buildathon 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन क्लोज: 6 अक्टूबर 2025
  • प्रिपरेशन एक्टिविटीज: 6–12 अक्टूबर 2025
  • नेशनल लाइव बिल्डाथॉन: 13 अक्टूबर 2025
  • एंट्री सबमिशन: 14–31 अक्टूबर 2025
  • एंट्री मूल्यांकन: नवंबर 2025
  • विजेताओं की घोषणा: दिसंबर 2025

Buildathon 2025 के थीम

छात्रों को चार राष्ट्रीय थीम्स के आधार पर इनोवेट करने का मौका मिलेगा-

  • Atmanirbhar Bharat: आत्मनिर्भर सिस्टम और समाधान बनाना
  • Swadeshi: देशी आइडियाज और इनोवेशन को बढ़ावा देना
  • Vocal for Local: स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प और संसाधनों को प्रमोट करना
  • Samriddhi: समृद्धि और सतत विकास के रास्ते बनाना

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र और स्कूल इस बात का ध्यान रखें कि टॉप 10,000 एंट्रीज को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता, मेंटरिंग अवसर और कॉर्पोरेट एडॉप्शन के अवसर भी मिलेंगे। Viksit Bharat Buildathon 2025 केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह छात्रों को सोचने, इनोवेट करने और सहयोग करने का मौका देता है। अगर आप क्लास 6 से 12 के छात्र हैं, तो आज ही रजिस्ट्रेशन करें। इसके जरिए अपने आइडियाज को देश और दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- विकसित भारत बिल्डथॉन 2025: देशभर के स्टूडेंट्स के लिए इनोवेशन का मौका, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?