Bihar Police Constable Recruitment 2025: 19,838 पदों पर बंपर वैकेंसी, 12वीं पास इस दिन से करें अप्लाई, जान लें पूरा प्रोसेस

Published : Mar 11, 2025, 05:14 PM ISTUpdated : Mar 11, 2025, 05:27 PM IST
jee main 2025 22nd january exam day guidelines documents

सार

Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गई है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स 18 मार्च से 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, शुल्क और आवेदन प्रक्रिया यहां चेक करें।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: अगर आप बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी सभी अहम जानकारियां जैसे वैंकसी डिटेल, योग्यता, आवेदन शुल्क और ओवदन करने का तरीका आगे पढ़ें।।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: कुल वैंकसी कितनी (Bihar Police Constable Recruitment 2025 Vacancy Details)

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार बिहार पुलिस में 19,838 पदों पर भर्ती होनी है। खास बात यह है कि 6,717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिससे उन्हें नौकरी पाने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: उम्र सीमा

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा जनरल कैटेगरी में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 2 वर्ष (27 वर्ष) की छूट दी गई है, जबकि महिला उम्मीदवारों को अधितम उम्र सीमा में 3 वर्ष (28 वर्ष) की छूट दी गई है। वहीं SC/ST और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधितम आयु सीमा में 5 साल (30 वर्ष) की छूट दी गई है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: आवेदन करने के लिए योग्यता (Qualification)

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 या सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए या बिहार मदरसा बोर्ड से मौलवी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए या शास्त्री/आचार्य डिग्री (अंग्रेजी के साथ) या इसके बराबर कोई अन्य मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए।

बिहार सिपाही भर्ती प्रक्रिया (Bihar Police Constable Recruitment 2025 Selection Process)

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे होगा। इसमें मिले अंकों का सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर रहेगा यानी मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए PET ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल पदों से 5 गुना अधिक उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा। इसमें दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि टेस्ट होंगे।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फीस (Bihar Police Constable Recruitment 2025 Application Fee)

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस भी भरनी होगी। जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 675 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST, सभी महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 180 रुपए फीस रखी गई है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? (Bihar Police Constable Recruitment 2025 How To Apply)

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (csbc.bihar.gov.in) पर जाएं।
  • "Apply Online for Constable Recruitment" लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन करें।
  • सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
  • पूरी जानकारी के लिए CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025 official notification here

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?