IIT Madras Admission 2025: आईआईटी मद्रास में बिना JEE Advanced मिलेगा एडमिशन, जानिए नया नियम

Published : Mar 11, 2025, 02:40 PM ISTUpdated : Mar 11, 2025, 02:44 PM IST
IIT Madras first international campus at Zanzibar

सार

IIT Madras IIT Admission Without JEE: IIT मद्रास के एक नए एडमिशन प्रक्रिया के तहत ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वालों को सीधा एडमिशन मिलेगा। कैंडिडेट अब ScOpE स्कीम के तहत, JEE Advanced के बिना भी IIT में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकेंगे।

IIT Madras Admission Without JEE: IIT मद्रास ने 2025-26 से एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को सिर्फ JEE Advanced के जरिए ही नहीं, बल्कि नेशनल और इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में शानदार फरफॉर्मेस के आधार पर भी एडमिशन मिलेगा। इस नई व्यवस्था को ‘Science Olympiad Excellence’ (ScOpE) नाम दिया गया है। जो छात्र मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस के ओलंपियाड्स में शानदार प्रदर्शन करेंगे, उन्हें IIT मद्रास में एडमिशन पाने का सीधा मौका मिलेगा।

IIT मद्रास में बिना JEE Advanced कैसे मिलेगा एडमिशन?

Science Olympiad Excellence (ScOpE) स्कीम के तहत एडमिशन JEE Advanced से अलग तरीके से होगा। हर कोर्स में दो एक्स्ट्रा सीटें होंगी, जिनमें से एक सीट सिर्फ लड़कियों के लिए रिजर्व होगी। एडमिशन का आधार ScOpE Rank List (SRL) होगी, जो पांच प्रमुख ओलंपियाड्स में छात्रों के परफॉर्मेंस पर बेस्ड होगी। इस स्कीम के तहत एडमिशन JoSAA पोर्टल पर नहीं होगा बल्कि IIT मद्रास के अलग पोर्टल पर होगा। पहला बैच 3 जून 2025 से आवेदन कर सकता है।

ScOpE स्कीम के लिए कौन कर सकता है आवेदन? (योग्यता)

  • कक्षा 12 पास होना अनिवार्य (JEE Advanced की उम्र सीमा लागू होगी)।
  • कैंडिडेट ने पहले से किसी IIT में एडमिशन न लिया हो।
  • भारतीय नागरिक या फिर 4 मार्च 2021 से पहले जारी OCI/PIO कार्डधारक होना चाहिए।
  • पिछले चार वर्षों में इनमें से किसी एक ओलंपियाड कैंप में भाग लिया हो। जिसमें- मैथ्स: IMOTC (International Mathematical Olympiad Training Camp), फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी: OCSC (Orientation-cum-Selection Camp), कंप्यूटर साइंस: IOITC (International Olympiad for Informatics Training Camp) शामिल हैं।

ओलंपियाड के जरिए IIT मद्रास के कौन-कौन से कोर्स में मिलेगा एडमिशन?

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग डिजाइन
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मेटलर्जिकल और मैटेरियल इंजीनियरिंग
  • ओशन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर
  • मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग
  • केमिस्ट्री

ScOpE एडमिशन से जुड़ी डिटेल जानकारी कहां मिलेगी?

ScOpE एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugadmissions.iitm.ac.in/scope पर विजिट करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?