IIT Madras Admission 2025: आईआईटी मद्रास में बिना JEE Advanced मिलेगा एडमिशन, जानिए नया नियम

सार

IIT Madras IIT Admission Without JEE: IIT मद्रास के एक नए एडमिशन प्रक्रिया के तहत ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वालों को सीधा एडमिशन मिलेगा। कैंडिडेट अब ScOpE स्कीम के तहत, JEE Advanced के बिना भी IIT में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकेंगे।

IIT Madras Admission Without JEE: IIT मद्रास ने 2025-26 से एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को सिर्फ JEE Advanced के जरिए ही नहीं, बल्कि नेशनल और इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में शानदार फरफॉर्मेस के आधार पर भी एडमिशन मिलेगा। इस नई व्यवस्था को ‘Science Olympiad Excellence’ (ScOpE) नाम दिया गया है। जो छात्र मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस के ओलंपियाड्स में शानदार प्रदर्शन करेंगे, उन्हें IIT मद्रास में एडमिशन पाने का सीधा मौका मिलेगा।

IIT मद्रास में बिना JEE Advanced कैसे मिलेगा एडमिशन?

Science Olympiad Excellence (ScOpE) स्कीम के तहत एडमिशन JEE Advanced से अलग तरीके से होगा। हर कोर्स में दो एक्स्ट्रा सीटें होंगी, जिनमें से एक सीट सिर्फ लड़कियों के लिए रिजर्व होगी। एडमिशन का आधार ScOpE Rank List (SRL) होगी, जो पांच प्रमुख ओलंपियाड्स में छात्रों के परफॉर्मेंस पर बेस्ड होगी। इस स्कीम के तहत एडमिशन JoSAA पोर्टल पर नहीं होगा बल्कि IIT मद्रास के अलग पोर्टल पर होगा। पहला बैच 3 जून 2025 से आवेदन कर सकता है।

Latest Videos

ScOpE स्कीम के लिए कौन कर सकता है आवेदन? (योग्यता)

  • कक्षा 12 पास होना अनिवार्य (JEE Advanced की उम्र सीमा लागू होगी)।
  • कैंडिडेट ने पहले से किसी IIT में एडमिशन न लिया हो।
  • भारतीय नागरिक या फिर 4 मार्च 2021 से पहले जारी OCI/PIO कार्डधारक होना चाहिए।
  • पिछले चार वर्षों में इनमें से किसी एक ओलंपियाड कैंप में भाग लिया हो। जिसमें- मैथ्स: IMOTC (International Mathematical Olympiad Training Camp), फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी: OCSC (Orientation-cum-Selection Camp), कंप्यूटर साइंस: IOITC (International Olympiad for Informatics Training Camp) शामिल हैं।

ओलंपियाड के जरिए IIT मद्रास के कौन-कौन से कोर्स में मिलेगा एडमिशन?

  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग डिजाइन
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मेटलर्जिकल और मैटेरियल इंजीनियरिंग
  • ओशन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्चर
  • मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग
  • केमिस्ट्री

ScOpE एडमिशन से जुड़ी डिटेल जानकारी कहां मिलेगी?

ScOpE एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugadmissions.iitm.ac.in/scope पर विजिट करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
‘तक़रीबन-तक़रीबन’ | News Se Break | AsiaNet News Hindi with Vineet KKN 'Panchhi'