IIT Madras IIT Admission Without JEE: IIT मद्रास के एक नए एडमिशन प्रक्रिया के तहत ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वालों को सीधा एडमिशन मिलेगा। कैंडिडेट अब ScOpE स्कीम के तहत, JEE Advanced के बिना भी IIT में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकेंगे।
IIT Madras Admission Without JEE: IIT मद्रास ने 2025-26 से एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को सिर्फ JEE Advanced के जरिए ही नहीं, बल्कि नेशनल और इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में शानदार फरफॉर्मेस के आधार पर भी एडमिशन मिलेगा। इस नई व्यवस्था को ‘Science Olympiad Excellence’ (ScOpE) नाम दिया गया है। जो छात्र मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस के ओलंपियाड्स में शानदार प्रदर्शन करेंगे, उन्हें IIT मद्रास में एडमिशन पाने का सीधा मौका मिलेगा।
Science Olympiad Excellence (ScOpE) स्कीम के तहत एडमिशन JEE Advanced से अलग तरीके से होगा। हर कोर्स में दो एक्स्ट्रा सीटें होंगी, जिनमें से एक सीट सिर्फ लड़कियों के लिए रिजर्व होगी। एडमिशन का आधार ScOpE Rank List (SRL) होगी, जो पांच प्रमुख ओलंपियाड्स में छात्रों के परफॉर्मेंस पर बेस्ड होगी। इस स्कीम के तहत एडमिशन JoSAA पोर्टल पर नहीं होगा बल्कि IIT मद्रास के अलग पोर्टल पर होगा। पहला बैच 3 जून 2025 से आवेदन कर सकता है।
ScOpE एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugadmissions.iitm.ac.in/scope पर विजिट करें।