RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2025: रेलवे में ALP के 9970 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका 9 मई 2025 तक है। इस पोस्ट के लिए 10वीं पास और ITI वाले कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन का तरीका और सेलेक्शन प्रोसेस नीचे चेक करें।

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने Assistant Loco Pilot (ALP) के 9970 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपने 10वीं और ITI किया है या इंजीनियरिंग डिप्लोमा लिया है, तो ये मौका आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 मई 2025 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

RRB Assistant Loco Pilot Vacancy: किस जोन में कितनी वैकेंसी है?

इस RRB ALP भर्ती 2025 में टोटल 9970 वैकंसी हैं। जो देशभर के अलग-अलग रेलवे जोन में पद भरे जाएंगे। जिसमें-

  • East Coast Railway – 1461 पद
  • South Central Railway – 989 पद
  • Western Railway – 885 पद
  • South Eastern Railway – 921 पद
  • Central Railway – 376 पद
  • Kolkata Metro – 225 पद
  • North Western Railway – 679 पद
  • Northeast Railway – सिर्फ 100 पद

Assistant Loco Pilot Bharti के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? एजुकेशन क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा

RRB Assistant Loco Pilot (ALP) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास कम से कम 10वीं पास + ITI या फिर इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री होनी जरूरी है। उम्र सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18 से 30 साल तक है। वहीं आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

RRB ALP Bharti 2025: कैसे करें आवेदन?

  • RRB की वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Assistant Loco Pilot Recruitment 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें (मार्कशीट, ITI सर्टिफिकेट, पहचान पत्र आदि)।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • सभी जानकारी सही भरें वरना फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है

Assistant Loco Pilot Bharti सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

सेलेक्शन तीन चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होंगे। रेलवे लोको पायलट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर के एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि जनरल नॉलेज, मैथ्स और टेक्निकल विषयों पर फोकस करें। साथ ही, पिछले सालों के प्रश्नपत्र हल करना काफी फायदेमंद रहेगा।