RITES Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, 19 मार्च तक करें आवेदन, जानें योग्यता और एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल

Published : Mar 11, 2025, 03:16 PM ISTUpdated : Mar 11, 2025, 03:19 PM IST
Railway Recruitment 2024

सार

Railway Engineering Jobs: RITES में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट 19 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 23 मार्च को होगी। जानें इस भर्ती से जुड़े सभी जरूरी डिटेल्स।

RITES Recruitment 2024: अगर आप रेलवे से जुड़ी टेक्निकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। Rail India Technical and Economic Service (RITES) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। RITES भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 19 मार्च 2025 है। लिखित परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित होगी जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की टेंटेटिव डेट 20 मार्च 2025 है।

RITES भर्ती के लिए जरूरी योग्यता (RITES Recruitment Eligibility)

RITES भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास PSC स्लीपर प्लांट (प्रोडक्शन, मटेरियल टेस्टिंग, इंस्पेक्शन, फील्ड क्वालिटी इंस्पेक्शन, क्वालिटी एश्योरेंस या क्वालिटी कंट्रोल) में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए। या उम्मीदवार के पास रिइनफोर्स्ड सीमेंट कंक्रीट कंस्ट्रक्शन कार्यों में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। AICTE/BTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या किसी राज्य/केंद्रीय विश्वविद्यालय से डिप्लोमा सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

RITES भर्ती 2025: एप्लीकेशन फीस

RITES भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को तय एप्लीकेशन फीस का भी भुगतान करना होगा। जिसमें जनरल/OBC/EWS कैंडिडेट के लि, 300 रुपए + टैक्स, SC/ST/PWD कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए + टैक्स भरने होंगे।

RITES भर्ती 2025: लिखित परीक्षा का फॉर्मेट और सिलेबस

RITES भर्ती 2025 के तहत लिखित परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें हर सवाल 1 अंक का होगा। परीक्षा की अवधि: 2.5 घंटे होगी। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। PwBD उम्मीदवारों को 50 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा। RITES परीक्षा 2025 के सिलेबस की बात करें तो रेलवे इंजीनियरिंग, सर्वेइंग, जियो-टेक्निकल इंजीनियरिंग, क्वालिटी सर्वेइंग, कॉन्ट्रैक्ट और टेंडर, हाईवे इंजीनियरिंग, एयरपोर्ट इंजीनियरिंग और एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग शामिल हेँ।

RITES भर्ती 2025: कटऑफ

RITES भर्ती परीक्षा 2025 में चयन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 50% अंक जरूरी हैं। वहीं SC/ST/OBC (NCL)/PwBD के लिए 45% अंक जरूरी हैं। कैंडिडेट का सलेक्शन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?