CTET Admit Card 2023 released: सीबीएसई ने जारी किया रिवाइज्ड एडमिट कार्ड, चेक कर लें..गलती हुई तो फिर एग्जाम का मौका नहीं मिलेगा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने CTET एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है। यह पुनर्निधारित की गई परीक्षाओं यानी रिशेड्यूल एग्जाम दिसंबर परीक्षा के लिए रिवाइज्ड एडमिट कार्ड है।

Ashutosh Pathak | Published : Jan 28, 2023 4:17 AM IST

एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने CTET एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है। यह पुनर्निधारित की गई परीक्षाओं यानी रिशेड्यूल एग्जाम दिसंबर परीक्षा के लिए रिवाइज्ड एडमिट कार्ड है। इसे परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in के जरिए यह डाउनलोड कर सकते हैं।

11 जनवरी, 18 जनवरी और 24 जनवरी 2023 को होने वाली परीक्षा तकनीकी कारणों से कुछ केंद्रों पर आयोजित नहीं की जा सकी थी, जिसे फिर से निर्धारित किया गया है। उसी के लिए एडमिट कार्ड संशोधित करके जारी किया गया है। यह उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध है। वे उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in को ओपन करें।

वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

यहां आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

एडमिट कार्ड पर डिटेल क्रॉस चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।

आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास रख लें।

उम्मीदवारों रिवाइज्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसी के अनुसार संशोधित परीक्षा तारीख पर उपस्थित हों। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को कोई और मौका नहीं दिया जाएगा, इसलिए परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो सभी दस्तावेजों के साथ समय से उपस्थित हों। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!