सीयूईटी पीजी 2023 के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन के लिए एक और मौका दिया गया है। कैंडिडेट्स 11 मई रात 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेश कर सकेंगे। 5 जून से एग्जाम होगा।
एजुकेशन डेस्क। सीयूईटी पीजी 2023 में आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को एक और मौका दिया गया है। सीयूईटी पीजी के आवेदन के लिए कैंडिडेट्स 11 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट पर cuet.nta.nic.in पर रात 11:59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद विंडों बंद हो जाएगी। सीयूईटी पीजी के जरिए कैंडिडेट्स 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत अन्य यूनिवर्सिटीज में प्रवेश ले सकेंगे। प्रमाम पत्र मई में आने की संभावना है। जबकि परीक्षा 5 जून से 12 जून तक आयोजित की जाएंगी। जुलाई में रिजल्ट जारी होगा।
सीयूईटी पीजी में 11 मई तक खुला रहेगा रजिस्ट्रेशन विंडो
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिस में अधिकारिक रूप से यह जानकारी दी गई है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 के जरिए पोस्टग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 11 मई तक के लिए फिर खोल दिया जाएगा। सीयूईटी पीजी प्रवेश 2023 पोर्टल 9 मई से रात 9 बजे से 11 मई को 11:59 बजे तक खुला रहेगा। जो भी कैंडिडेट्स इस दौरान आवेदन करते हैं उन कैंडिडेट्स के लिए पेमेंट पोर्टल भी 11 मई तक खुला रहेगा। कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें. CUET UG 2023: कॉमन टेस्ट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू, जानिए कब है अंतिम तारीख
एप्लीकेशन फॉर्म में 12 और 13 मई तक कर सकेंगे सुधार
एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन पत्र के विवरण में सुधार के लिए 12 और 13 मई नई तारीख जारी की है। यह विकल्प उन सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने सीयूईटी पीजी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन किया है। फिर चाहे उन्होंने पहले आवेदन किया हो या नहीं। इससे पहले NTA ने 5 मई को CUET पीजी प्रवेश 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन क्लोज कर दिया था। तब 6 से 8 मई तक ही अमेंडमेंट की अनुमति थी।
सीयूईटी पीजी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन ऐसे जमा करें? सीयूईटी की अधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद सीयूईटी (पीजी) 2023 के पंजीकरण पर क्लिक करेंगें तो नया ऑप्शन खुलेगा। रेड फोन्ट में सीयूईटी (पीजी) 2023 का पंजीकरण लिखे हुए विवरण पर क्लिक करेंगे। इसे बाद नया पंजीकरण क्लिक करें औऱ सूचनी बुलेटिन के माध्यम से पढ़ें। अगले सेक्शनंस पर जाकर पंजीकरण औऱ आवेनद फॉर्म पर डीटेल्स भर दें। इसके बाद फीस का पेमेंट का प्रोसेस पूरा करें। फीस की रसीद का प्रिंट ध्यान से सुरक्षित रख लें।