CUET PG 2024 Admit Card: 22 मार्च की परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड, Direct Link

Published : Mar 18, 2024, 04:19 PM ISTUpdated : Mar 18, 2024, 06:40 PM IST
CUET PG 2024 Admit Card for march 22 direct link

सार

सीयूईटी पीजी 22 मार्च की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 22 मार्च को होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या सीयूईटी पीजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 22 मार्च को एनटीए हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट, डांस, भाषा विज्ञान, उर्दू, एटमॉस्फेरिक साइंस, बी.एड. ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस, बायोलॉजी, बौद्ध दर्शन/बौद्ध अध्ययन और स्टैटिस्टिक्स के पेपर तीन शिफ्ट में आयोजित होंगे। सीयूईटी परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी और शेष परीक्षाओं के हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे।

एनटीए नोटिफिकेशन में क्या कहा गया?

एनटीए नोटिफिकेशन के अनुसार 22 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं 22 मार्च 2024 के बाद की तारीखों में निर्धारित हैं, उनके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द अपडेट और जारी किया जाएगा।

CUET PG एडमिट कार्ड डाउनलोड लॉगिन क्रेडेंशियल

CUET PG एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल हैं:

  • एप्लीकेशन नंबर।
  • जन्म की तारीख।

हेल्पलाइन नंबर

CUET PG एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चेक कर लें और सुनिश्चित करें कि पर्सनल डिटेल (नाम, फोटो, हस्ताक्षर), विषय, परीक्षा तिथि और समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पता आदि सही ढंग से प्रिंट किए गए हैं। किसी भी त्रुटि के मामले में, वे एनटीए को 011-40759000 पर या cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से रिपोर्ट कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा के दिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी होंगे।

CUET PG 2024 Admit Card for march 22 direct link to download

सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले एग्जाम वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • CUET PG एडमिट कार्ड डाउनलोड टैब खोलें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • आपका हॉल टिकट प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए इसका प्रिंटआउट लें (सभी पृष्ठों को रंगीन और A4 आकार के कागज पर प्रिंट करें)।
  • एनटीए ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे। साथ ही उम्मीदवारों से भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी अच्छी स्थिति में सुरक्षित रखने को कहा है।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 फॉर्म करेक्शन विंडो खुली, 20 मार्च तक सुधार का मौका, जानें क्या, कैसे कर सकते हैं बदलाव?

जामनगर रिफाइनरी के पीछे इस शख्स का दिमाग, मिलती है 24 CR सैलरी, जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई