NEET UG 2024: जिन उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना है वे Exams.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन ऐसा कर सकते हैं। जानें फॉर्म में क्या, कैसे सुधार सकते हैं।
NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने आज (18 मार्च) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी यूजी) 2024 के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - neet.nta.nic.in के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।
20 मार्च की रात 11:50 बजे तक सुधार करने का समय
एनटीए की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट के पास 20 मार्च की रात 11:50 बजे तक सुधार करने का मौका है। इस समय सीमा के बाद, किसी भी परिस्थिति में आगे सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुधार के लिए आवश्यक किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान संबंधित उम्मीदवार को क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके करना होगा। एनटीए ने कहा कि फाइनल करेक्शन लागू अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद ही स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही जेंडर, कैटेगरी या PwD जैसे परिवर्तनों पर एक्स्ट्रा शुल्क लागू किया जाएगा।
NEET UG 2024 करेक्शन विंडो फॉर्म में सुधार सकते हैं ये चीजें
रजिस्ट्रेशन के समय उपयोग किए गए कॉन्टैक्ट मोबाइल नंबर और ईमेल को छोड़कर सभी फील्ड और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट और सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए आधार री-ऑथेंटिकेशन की अनुमति है।
कब होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) रविवार, 5 मई को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी यूजी 2024) आयोजित करेगी। यह परीक्षा भारत और विदेशों में परीक्षा केंद्रों पर पेन और पेपर मोड (ऑफलाइन) में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में क्वालिफाई कैंडिडेट देश के सरकारी, निजी और अन्य सभी संस्थानों में प्रस्तावित ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के पात्र होंगे।
नीट यूजी 2024: फॉर्म में करेक्शन कैसे करें
ये भी पढ़ें
जामनगर रिफाइनरी के पीछे इस शख्स का दिमाग, मिलती है 24 CR सैलरी, जानिए
SBI Clerk Result 2024: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट जल्द, जानें कहां, कैसे चेक करें?