NEET UG 2024 फॉर्म करेक्शन विंडो खुली, 20 मार्च तक सुधार का मौका, जानें क्या, कैसे कर सकते हैं बदलाव?

Published : Mar 18, 2024, 03:09 PM IST
NEET UG 2024 application correction window

सार

NEET UG 2024: जिन उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना है वे Exams.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन ऐसा कर सकते हैं। जानें फॉर्म में क्या, कैसे सुधार सकते हैं।

NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने आज (18 मार्च) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी यूजी) 2024 के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - neet.nta.nic.in के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

20 मार्च की रात 11:50 बजे तक सुधार करने का समय

एनटीए की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट के पास 20 मार्च की रात 11:50 बजे तक सुधार करने का मौका है। इस समय सीमा के बाद, किसी भी परिस्थिति में आगे सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुधार के लिए आवश्यक किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान संबंधित उम्मीदवार को क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके करना होगा। एनटीए ने कहा कि फाइनल करेक्शन लागू अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के बाद ही स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही जेंडर, कैटेगरी या PwD जैसे परिवर्तनों पर एक्स्ट्रा शुल्क लागू किया जाएगा।

NEET UG 2024 करेक्शन विंडो फॉर्म में सुधार सकते हैं ये चीजें

रजिस्ट्रेशन के समय उपयोग किए गए कॉन्टैक्ट मोबाइल नंबर और ईमेल को छोड़कर सभी फील्ड और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट और सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए आधार री-ऑथेंटिकेशन की अनुमति है।

कब होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) रविवार, 5 मई को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी यूजी 2024) आयोजित करेगी। यह परीक्षा भारत और विदेशों में परीक्षा केंद्रों पर पेन और पेपर मोड (ऑफलाइन) में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में क्वालिफाई कैंडिडेट देश के सरकारी, निजी और अन्य सभी संस्थानों में प्रस्तावित ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के पात्र होंगे।

नीट यूजी 2024: फॉर्म में करेक्शन कैसे करें

  • ऑफिशियल वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • जरूरी करेक्शन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सेव करें और सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए सेव किये गए फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

जामनगर रिफाइनरी के पीछे इस शख्स का दिमाग, मिलती है 24 CR सैलरी, जानिए

SBI Clerk Result 2024: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट जल्द, जानें कहां, कैसे चेक करें?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई