SBI Clerk Result 2024: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट जल्द, जानें कहां, कैसे चेक करें?

Published : Mar 18, 2024, 01:12 PM IST
SBI Clerk Mains Result 2024 date time

सार

एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 जारी होने पर, उम्मीदवार बैंक के करियर पेज: sbi.co.in/web/careers से एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है।

SBI Clerk Mains Result 2024: भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) मेन्स एग्जाम या एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम 2024 के रिजल्ट की घोषणा करेगा। परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की गई थी। सबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद कैंडिडेट अपना रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें पूरी डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

SBI Clerk Mains Result 2024: आंसर की नहीं होगी जारी

बैंकों की अन्य भर्ती परीक्षाओं के विपरीत, एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 से पहले एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की आंसर जारी नहीं करेगा। रिजल्ट जारी होने पर, उम्मीदवार बैंक के करियर पेज: sbi.co.in/web/careers से एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 डेट, टाइम की घोषणा नहीं

क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी होगा। हालांकि एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट की डेट और समय की पहले से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की जाएगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। कैंडिडेट को अपने रजिस्टर्ड फोन नंबरों और ईमेल एड्रेस पर भेजे गए ईमेल और एसएमएस को ट्रैक करने की भी सलाह दी जाती है, क्योंकि बैंक इन प्लेटफार्मों के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ महत्वपूर्ण अपडेट शेयर कर सकता है।

कब हुई थी एसबीआई ने क्लर्क भर्ती 2024

एसबीआई ने क्लर्क भर्ती 2024 के लिए अपनी प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी को आयोजित की थी। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स के परिणाम फरवरी में घोषित किए गए थे और कुछ दिनों बाद चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए गए थे।

एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

एसबीआई ने क्लर्क रिजल्ट 2024 घोषित होने पर उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने एसबीआई क्लर्क रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • करियर पेज ढूंढें और ओपन करें।
  • अब Join SBI टैब पर क्लिक करें।
  • करेंट ओपनिंग सेक्शन खोलें।
  • 'जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)' टैब खोलें।
  • एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक प्रदर्शित होगा इसे खोलें।
  • जरूरी जानकारी दर्ज कर लॉगइन करें।
  • अपना एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें।

8,283 जूनियर एसोसिएट की भर्ती

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 के माध्यम से एसबीआई बैंक में 8,283 जूनियर एसोसिएट रिक्तियों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली करेगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें

जामनगर रिफाइनरी के पीछे इस शख्स का दिमाग, मिलती है 24 CR सैलरी, जानिए

सत्या नेडला की पत्नी हैं इतनी पढ़ी-लिखी,जिसके लिए छोड़ा था ग्रीन कार्ड

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब
CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स