सीयूईटी पीजी 2024 कल तक आवेदन का मौका, जानें फॉर्म करेक्शन की डेट, मार्किंंग स्कीम

Published : Jan 23, 2024, 12:45 PM IST
CUET PG 2024

सार

सीयूईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट कल, 24 जनवरी है। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है समय रहते अपना फॉर्म सबमिट कर दें।

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) के लिए एप्लीकेशन विंडो कल, 24 जनवरी को बंद कर देगी। हालांकि सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क 25 जनवरी, 2024 तक जमा कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे नई वेबसाइट - pgcuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार 27 से 29 जनवरी

एनटीए उम्मीदवारों को 27 से 29 जनवरी, 2024 के बीच सीयूईटी पीजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की भी अनुमति देगा। सीयूईटी पीजी 2024 11 से 28 मार्च के बीच आयोजित किया जाना है।

दो शहरों का चयन कर सकते हैं कैंडिडेट

उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में अपने स्थायी पते या वर्तमान पते के आधार पर अपनी पसंद के दो शहरों का चयन करना होगा। अभ्यर्थी कुल मिलाकर अधिकतम चार टेस्ट पेपर कोड चुन सकेंगे। उम्मीदवार एक सामान्य पेपर को एक विषय के रूप में चुन सकता है क्योंकि पिछले वर्षों की तरह प्रत्येक पेपर के साथ कोई सामान्य परीक्षा नहीं होगी। इन दो सामान्य प्रश्नपत्रों का एग्जाम उम्मीदवार द्वारा चुने गए अंग्रेजी या हिंदी में होगा।

CUET PG 2024 मार्किंग स्कीम

  • प्रत्येक प्रश्न चार अंक का है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंक में से एक अंक काट लिया जाएगा।
  • बिना उत्तर दिए गए/बिना प्रयास किए गए उत्तर के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • उम्मीदवार को किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए सही विकल्प के रूप में एक विकल्प चुनना होगा।
  • आसंर की को चुनौती देने की प्रक्रिया के बाद, यदि कई सही विकल्प हैं या कुंजी में बदलाव हुआ है, तो केवल उन्हीं उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे जिन्होंने संशोधित फाइनल आंसर की के अनुसार इसे सही ढंग से हल किया है।
  • यदि किसी तकनीकी त्रुटि के कारण कोई प्रश्न छूट जाता है, तो सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक दिए जाएंगे, भले ही उन्होंने इसका प्रयास किया हो या नहीं।

ये भी पढ़ें

UIIC AO Recruitment 2024: 250 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, Direct Link

ऐसे थे सुभाष चंद्र बोस? 10 प्वाइंट में जानें नेता जी की लाइफ जर्नी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और