
CUET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए 6 अप्रैल, 2024 को सीयूईटी यूजी 2024 करेक्शन विंडो खोलेगी। जो उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव या जरूरी सुधार करना चाहते हैं, वे सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। करेक्शन विंडो लिंक Exams.nta.ac.in पर भी उपलब्ध होगा।
सीयूईटी यूजी 2024: करेक्शन कैसे करें
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो 7 अप्रैल, 2024 को रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी। करेक्शन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी परीक्षा कब?
CUET UG 2024 परीक्षा 16 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। CUET (UG) - 2024 पूरी तरह से हाइब्रिड मोड (पेन और पेपर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित की जाएगी।
CUET UG 2024 एग्जाम पैटर्न
सभी टेस्ट पेपर के लिए 50 में से 40 प्रश्न और जेनरल टेस्ट के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों का विकल्प)। मैथ्स/अप्लाईड मैथेमेटिक्स, अकाउंटेंसी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस और जेनरल टेस्ट की एग्जाम अवधि 60 मिनट होगी। इसके अलावा अन्य सभी टेस्ट पेपर की अवधि 45 मिनट होगी। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Cognizant की सैलरी इंक्रीमेंट पर बड़ी घोषणा, स्टाफ को 4 महीने और करना होगा इंतजार
CUET PG 2024 आंसर की पर 7 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन का मौका, हर क्वेश्चन के लिए देनी होगी इतनी फीस
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi