एनटीए की ओर से सीयूईटी एग्जाम सिटी स्लिप 5 मई तक जारी की जायेगी। इस संबंध में यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने खुद जानकारी दी है। सीयूईटी एडमिट कार्ड मई सेकंड वीक तक जारी किये जाने की संभावना है।
CUET UG 2024: एनटीए की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (सीयूईटी यूजी) 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 5 मई तक जारी की जाएगी। जबकि परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार के अनुसार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline से सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। इससे पहले सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप 5 मई को जारी होगा।
सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें
63 विषयों के लिए परीक्षा
CUET UG 2024 परीक्षा 15 मई से 24 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन और पेन-पेपर दोनों मोड में परीक्षा होगी। परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी। वहीं कुछ पेपर जैसे अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन साइंस प्रैक्टिस, कैमेस्ट्री, मैथ्स और जेनरल टेस्ट जैसे विषयों के लिए, टेस्ट की अवधि 60 मिनट होगी। परीक्षा में करीब 13.48 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। CUET UG 2024 एग्जाम भारत के बाहर 26 शहरों सहित कुल 380 शहरों में आयोजित किये जायेंगे। सीयूईटी (यूजी) – 2024 में कुल 63 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
JAC 12th Result 2024 Date: कब आयेगा झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट, जानिए
CBSE Result 2024 Date: कब आयेगा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, कैसे चेक करें?