तेलंगाना स्टेट बोर्ड इंटर फर्स्ट, सेकंड ईयर सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम-टेबल जारी, यहां देखें डिटेल शेड्यूल

Published : Apr 29, 2024, 10:17 AM ISTUpdated : Apr 29, 2024, 10:29 AM IST
Telangana Inter supplementary exams timetable

सार

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की ओर से जारी इंटर फर्स्ट और सेकंड सप्लीमेंट्री एग्जाम 24 मई से 3 जून तक आयोजित होंगे। शेड्यूल नीचे चेक करें। 

Telangana inter first second year supplementary exams 2024 time table: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TS BIE) की ओर से इंटर फर्स्ट और सेकंड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रिवाइज्ड और प्रोविजनल टाइम डेबल जारी की गई है। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सप्लीमेंट्री एग्जाम 24 मई से 3 जून तक आयोजित होंगी। फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी और सेकंड ईयर की परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

इंटर प्रथम, सेकंड वर्ष की सप्लीमेंट्र एग्जाम के टाइम-टेबल यहां चेक करें

डेट- फर्स्ट ईयर एग्जाम, सेकंड ईयर एग्जाम

24 मई- सेकंड लैंग्वेज पेपर- I, सेकंड लैंग्वेज पेपर- II

25 मई- अंग्रेजी पेपर-I, अंग्रेजी पेपर-II

28 मई- गणित का पेपर-आईए, गणित पेपर - IIA

बॉटनी पेपर - I, बॉटनी पेपर - II

राजनीति विज्ञान - I, राजनीति विज्ञान – II

29 मई- गणित का पेपर-आईबी, गणित पेपर - IIB

जूलॉजी पेपर - I, जूलॉजी पेपर- II

इतिहास विज्ञान - I, इतिहास विज्ञान – II

30 मई- फिजिक्स पेपर- I, भौतिकी पेपर - II

इकोनॉमिक पेपर - I, इकोनॉमिक पेपर – II

31 मई- कैमेस्ट्री पेपर- I, कैमेस्ट्री पेपर - II

कॉमर्स पेपर - I, कॉमर्स पेपर- II

1 जून- लोक प्रशासन पेपर - I, लोक प्रशासन पेपर - II

ब्रिज कोर्स गणित पेपर - I (बीआईपीसी के लिए) लोक प्रशासन पेपर - II,ब्रिज कोर्स गणित पेपर - II (बीआईपीसी के लिए)

3 जून- मॉडर्न लैंग्वेज पेपर- I,मॉडर्न लैंग्वेज पेपर - II

भूगोल पेपर - I,भूगोल पेपर – II

वोकेशनल कोर्स के लिए भी टाइम-टेबल

टीएस बीआईई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सप्लीमेंट्री एग्जाम टाइम टेबल इंटर वोकेशनल कोर्सेज पर भी लागू होती है। हालांकि यह भी कहा गया है कि एक अलग टाइम-टेबल जारी की जाएगी। बता दें कि हाल ही में, टीएस बीआईई ने इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकंड ईयर रिजल्ट की घोषणाा की थी। तेलंगाना इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 फर्स्ट ईयर का पास 60.01% और सेकंड ईयर का पास प्रतिशत 64.19% है। अब परीक्षा में असफल छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

शादी के बाद श्वेता बच्चन को बनना पड़ा था किंडरगार्टन टीचर, 3K थी सैलरी

प्रीति अडानी, नीता अंबानी से भी ज्यादा रोहिणी निलकेणी के चर्चे, जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

रोचक कहानीः 240 टुकड़ों में क्यों किया गया था दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट का दिमाग?
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?