तेलंगाना स्टेट बोर्ड इंटर फर्स्ट, सेकंड ईयर सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम-टेबल जारी, यहां देखें डिटेल शेड्यूल

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की ओर से जारी इंटर फर्स्ट और सेकंड सप्लीमेंट्री एग्जाम 24 मई से 3 जून तक आयोजित होंगे। शेड्यूल नीचे चेक करें।

 

Telangana inter first second year supplementary exams 2024 time table: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TS BIE) की ओर से इंटर फर्स्ट और सेकंड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रिवाइज्ड और प्रोविजनल टाइम डेबल जारी की गई है। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सप्लीमेंट्री एग्जाम 24 मई से 3 जून तक आयोजित होंगी। फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी और सेकंड ईयर की परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

इंटर प्रथम, सेकंड वर्ष की सप्लीमेंट्र एग्जाम के टाइम-टेबल यहां चेक करें

Latest Videos

डेट- फर्स्ट ईयर एग्जाम, सेकंड ईयर एग्जाम

24 मई- सेकंड लैंग्वेज पेपर- I, सेकंड लैंग्वेज पेपर- II

25 मई- अंग्रेजी पेपर-I, अंग्रेजी पेपर-II

28 मई- गणित का पेपर-आईए, गणित पेपर - IIA

बॉटनी पेपर - I, बॉटनी पेपर - II

राजनीति विज्ञान - I, राजनीति विज्ञान – II

29 मई- गणित का पेपर-आईबी, गणित पेपर - IIB

जूलॉजी पेपर - I, जूलॉजी पेपर- II

इतिहास विज्ञान - I, इतिहास विज्ञान – II

30 मई- फिजिक्स पेपर- I, भौतिकी पेपर - II

इकोनॉमिक पेपर - I, इकोनॉमिक पेपर – II

31 मई- कैमेस्ट्री पेपर- I, कैमेस्ट्री पेपर - II

कॉमर्स पेपर - I, कॉमर्स पेपर- II

1 जून- लोक प्रशासन पेपर - I, लोक प्रशासन पेपर - II

ब्रिज कोर्स गणित पेपर - I (बीआईपीसी के लिए) लोक प्रशासन पेपर - II,ब्रिज कोर्स गणित पेपर - II (बीआईपीसी के लिए)

3 जून- मॉडर्न लैंग्वेज पेपर- I,मॉडर्न लैंग्वेज पेपर - II

भूगोल पेपर - I,भूगोल पेपर – II

वोकेशनल कोर्स के लिए भी टाइम-टेबल

टीएस बीआईई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सप्लीमेंट्री एग्जाम टाइम टेबल इंटर वोकेशनल कोर्सेज पर भी लागू होती है। हालांकि यह भी कहा गया है कि एक अलग टाइम-टेबल जारी की जाएगी। बता दें कि हाल ही में, टीएस बीआईई ने इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकंड ईयर रिजल्ट की घोषणाा की थी। तेलंगाना इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 फर्स्ट ईयर का पास 60.01% और सेकंड ईयर का पास प्रतिशत 64.19% है। अब परीक्षा में असफल छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

शादी के बाद श्वेता बच्चन को बनना पड़ा था किंडरगार्टन टीचर, 3K थी सैलरी

प्रीति अडानी, नीता अंबानी से भी ज्यादा रोहिणी निलकेणी के चर्चे, जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान