प्रीति अडानी, नीता अंबानी से भी ज्यादा रोहिणी निलकेणी के चर्चे, जानिए
Education Apr 29 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
रोहिणी निलकेणी कौन हैं?
रोहिणी निलकेणी इंफोसिस को फाउंडर नंदन निलकेणी की पत्नी हैं। वह ऑथर हैं। अपने कार्यों से रिलायंस फाउंडेशन अध्यक्ष नीता अंबानी, अदानी फाउंडेशन अध्यक्ष प्रीति अडानी से भी आगे हैं।
Image credits: social media
Hindi
एलफिंस्टन कॉलेज से पढ़ाई
मुंबई से ताल्लुक रखने वाली रोहिणी निलकेणी ने अपनी शिक्षा एलफिंस्टन कॉलेज से पूरी की। उन्होंने फ्रेंच लिटरेचर में डिग्री हासिल की है।
Image credits: social media
Hindi
पत्रकार के रूप में करियर की शुरुआत
रोहिणी निलकेणी ने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी। वह फर्स्ट बुक्स जैसे प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं, जो बच्चों के साहित्य पर केंद्रित एक गैर-लाभकारी संस्था है।
Image credits: social media
Hindi
शिक्षा, स्वच्छता के लिए काम करने वाले प्लेटफॉर्म से जुड़ाव
रोहिणी निलकेणी एकस्टेप जैसे प्लेटफार्मों से भी जुड़ी हैं जो शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देता है।वहीं अर्घ्यम फाउंडेशन देश में पानी और स्वच्छता चुनौतियों से निपटने के लिए काम करता है।
Image credits: social media
Hindi
नंदन निलकेणी से शादी
नंदन निलकेणी से रोहिणी की शादी 1981 में इंफोसिस की स्थापना के साथ हुई। जब उनके पति ने इंफोसिस की सह-स्थापना की, तब रोहिणी ने हर तरह से फाइनेंशियली भी उनकी पूरी मदद की थी।
Image credits: social media
Hindi
इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 619,000 करोड़ रुपये
अब इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 619,000 करोड़ रुपये है। रोहिणी ने सफलता के लिए अपना रास्ता खुद बनाया, जो उनकी कुल संपत्ति और परोपकारी कार्यों से समझा जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
रोहिणी निलकेणी का नाम परोपकार के कार्यों में सबसे आगे
रोहिणी निलकेणी का नाम परोपकार के कार्यों में सबसे आगे है। वह 170 करोड़ रुपये के दान के साथ एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी वीमेन लिस्ट 2023 में टॉप पर रहीं।