केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीबीएसई रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा। 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करने से पहले डेट और टाइम को लेकर ऑफिशियल अपडेट भी जारी होगी।
पिछले रुझानों को देखें तो सीबीएसई रिजल्ट अप्रैल लास्ट और मई फर्स्ट वीक 2024 में घोषित किये जाने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10, 12 रिजल्ट 2024 cbse.gov.in के अलावा cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, digilocker.gov.in, results.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 10, 12 दोनों मिला कर करीब 39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट मोबाइल ऐप्स: डिजिलॉकर, उमंग, एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर छात्रों को उनकी प्रोविजनल मार्कशीट मिल जायेगी। रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से ऑरिजनल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक जबकि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थी।