CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन डेट फिर बढ़ी, अब 5 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, Direct Link

Published : Apr 01, 2024, 10:35 AM IST
CUET UG 2024

सार

CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन डेट फिर से 5 अप्रैल, 2024 तक बढ़ा दी गई है। वैसे कैंडिडेट जिन्होंने अबतक अपना फॉर्म नहीं भरा है समय रहते सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in के माध्यम से आवेदन कर लें।

CUET UG 2024 registration date extended: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन डेट फिर से बढ़ा दी है। ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 5 अप्रैल, 2024 तक है। उम्मीदवार सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है।

ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई जानकारी

एनटीए ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाने के संबंध में जानकारी शेयर की है। सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक 5 अप्रैल 2024 रात 9.50 बजे तक एक्टिव रहेगा।

फॉर्म करेक्शन डेट में भी बदलाव

सीयूईटी यूजी 2024 के लिए फॉर्म करेक्शन को भी रीवाइज्ड किया गया है। CUET UG 2024 करेक्शन विंडो 6 अप्रैल को खुलेगी और 7 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगी।

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच

सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन की घोषणा 30 अप्रैल को होगी और एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए- 25, सीयूईटी (यूजी) - 2024 हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) / पेन और पेपर) में आयोजित किया जाएगा।

 

 

CUET UG 2024 Official Notice Here

CUET UG 2024 Direct Link To Apply

सीयूईटी यूजी 2024: रजिस्ट्रेशन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
  • अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

JEE Mains 2024 Admit Card Out: 4, 5 और 6 अप्रैल परीक्षा के लिए जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

2 स्टार्टअप फेलियर के बाद विनीता सिंह ने बनाई 4000 Cr की कंपनी, जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स
Vijay Diwas 2025: 16 दिसंबर को क्यों मनाते हैं विजय दिवस, जानिए 1971 भारत-पाक युद्ध की कहानी