CUET UG 2025 के लिए नई वेबसाइट लॉन्च, एग्जाम डेट, सिलेबस और आवेदन की पूरी जानकारी अब यहां

Published : Feb 24, 2025, 06:29 PM IST
CUET UG 2025 When application start

सार

CUET UG 2025 के लिए नई वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है। बता दें कि इस बार सीयूइटी परीक्षा पैटर्न, विषयों और भाषाओं में बड़े बदलाव किए गए हैं। पूरी डिटेल नीचे पढ़ें।

CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक नई ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in लॉन्च कर दी है। इस वेबसाइट पर उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिलेंगी। आवेदन लिंक भी यहीं उपलब्ध होगा, जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक्टिव किया जाएगा।

इस बार CUET UG 2025 में क्या नया है?

NTA ने एक्सपर्ट्स की सिफारिशों के आधार पर CUET UG 2025 में कई अहम बदलाव किए हैं। जानिए इस साल क्या कुछ नया होगा-

कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT): परीक्षा अब पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिससे पेपर का मूल्यांकन और रिजल्ट प्रोसेस पहले से तेज हो जाएगा।

फ्लेक्सिबल सब्जेक्ट ऑप्शन: उम्मीदवार अपनी 12वीं की स्ट्रीम से अलग कोई भी विषय चुन सकते हैं, जिससे उनके पास ज्यादा कोर्स ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

कम किए गए विषय: पिछले साल तक CUET UG में 63 विषय थे, जिन्हें घटाकर 37 कर दिया गया है। जिन विषयों को हटाया गया है, उनके लिए एडमिशन जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (GAT) के स्कोर के आधार पर होगा।

भाषा विषयों में बदलाव: पहले 33 भाषाओं में टेस्ट होता था, लेकिन अब सिर्फ 13 भाषाओं में परीक्षा होगी- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, और उर्दू।

डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट घटाए गए: अब डोमेन विषयों की संख्या 29 से घटाकर 23 कर दी गई है। एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग एप्टीट्यूड, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स को लिस्ट से हटा दिया गया है।

एक समान परीक्षा समय: सभी विषयों की परीक्षा का समय अब 60 मिनट होगा और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे, यानी अब कोई ऑप्शनल सवाल नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस भर्ती 2025: 1,746 पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास युवा ऐसे करें अप्लाई

CUET UG 2025 आवेदन प्रक्रिया और फीस पेमेंट

  • उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके द्वारा चुनी गई यूनिवर्सिटी CUET स्कोर स्वीकार कर रही है या नहीं।
  • इस साल आवेदन शुल्क का भुगतान SBI, केनरा बैंक और HDFC बैंक के जरिए किया जा सकता है।
  • अगर आवेदन या पेमेंट से जुड़ी कोई समस्या आती है तो NTA ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सपोर्ट भी उपलब्ध कराया है।

पिछले साल कब हुई थी CUET UG परीक्षा

CUET UG 2024 परीक्षा 15 से 31 मई के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी। हालांकि, रिजल्ट की घोषणा 30 जून को होनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई थी।

ये भी पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश में नौकरी का मौका, 55000 रुपये तक मंथली सैलरी, कोई परीक्षा नहीं, सीधे इंटरव्यू से भर्ती

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां