
CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक नई ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in लॉन्च कर दी है। इस वेबसाइट पर उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिलेंगी। आवेदन लिंक भी यहीं उपलब्ध होगा, जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक्टिव किया जाएगा।
NTA ने एक्सपर्ट्स की सिफारिशों के आधार पर CUET UG 2025 में कई अहम बदलाव किए हैं। जानिए इस साल क्या कुछ नया होगा-
कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT): परीक्षा अब पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिससे पेपर का मूल्यांकन और रिजल्ट प्रोसेस पहले से तेज हो जाएगा।
फ्लेक्सिबल सब्जेक्ट ऑप्शन: उम्मीदवार अपनी 12वीं की स्ट्रीम से अलग कोई भी विषय चुन सकते हैं, जिससे उनके पास ज्यादा कोर्स ऑप्शन उपलब्ध होंगे।
कम किए गए विषय: पिछले साल तक CUET UG में 63 विषय थे, जिन्हें घटाकर 37 कर दिया गया है। जिन विषयों को हटाया गया है, उनके लिए एडमिशन जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (GAT) के स्कोर के आधार पर होगा।
भाषा विषयों में बदलाव: पहले 33 भाषाओं में टेस्ट होता था, लेकिन अब सिर्फ 13 भाषाओं में परीक्षा होगी- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, और उर्दू।
डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट घटाए गए: अब डोमेन विषयों की संख्या 29 से घटाकर 23 कर दी गई है। एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग एप्टीट्यूड, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स को लिस्ट से हटा दिया गया है।
एक समान परीक्षा समय: सभी विषयों की परीक्षा का समय अब 60 मिनट होगा और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे, यानी अब कोई ऑप्शनल सवाल नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस भर्ती 2025: 1,746 पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास युवा ऐसे करें अप्लाई
CUET UG 2024 परीक्षा 15 से 31 मई के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी। हालांकि, रिजल्ट की घोषणा 30 जून को होनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई थी।
ये भी पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश में नौकरी का मौका, 55000 रुपये तक मंथली सैलरी, कोई परीक्षा नहीं, सीधे इंटरव्यू से भर्ती