AIIMS ऋषिकेश में नौकरी का मौका, 55000 रुपये तक मंथली सैलरी, कोई परीक्षा नहीं, सीधे इंटरव्यू से भर्ती

Published : Feb 24, 2025, 05:28 PM IST
AIIMS Rishikesh Recruitment 2025

सार

AIIMS Rishikesh Recruitment 2025: AIIMS ऋषिकेश में NMHS सर्वे पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। डेटा कलेक्टर और कोऑर्डिनेटर पदों के लिए 28 फरवरी तक करें आवेदन कर सकते हैं। पूरी डिटेल नीचे पढ़ें।

AIIMS Rishikesh Recruitment 2025: अगर आप हेल्थ और सोशल रिसर्च वर्क में रुचि रखते हैं, तो AIIMS ऋषिकेश में नौकरी पाने का शानदार मौका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश ने NMHS सर्वे एरिया डेटा कलेक्टर और NMHS सर्वे कोऑर्डिनेटर पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें? (AIIMS Rishikesh Recruitment 2025 How To Apply)

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को aiimsrishikesh.edu.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को निर्धारित फॉर्मेट में भरकर nmhs2.aiimsris@gmail.com पर 28 फरवरी, 5 बजे शाम तक भेजना होगा।
  • भर्ती के अगले चरण में स्किल टेस्ट/वॉक-इन इंटरव्यू होगा, जो 3 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।

AIIMS Rishikesh Recruitment 2025: इंपोर्टेंट गाइडलाइन

  • लेट या अधूरे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • यह पद संविदा (Contract) आधारित होंगे, यानी स्थायी नौकरी नहीं होगी।
  • सैलरी सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार तय किया गया है।
  • SC/ST/OBC/PWD उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
  • उम्र गणना की अंतिम तिथि वॉक-इन इंटरव्यू की तारीख होगी।

AIIMS Rishikesh Recruitment 2025: पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल

NMHS सर्वेक्षण कोऑर्डिनेटर

  • कुल पद: 1
  • योग्यता: पब्लिक हेल्थ, साइकोलॉजी, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, ग्रामीण विकास या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री।
  • सैलरी: ₹55,000 प्रति माह
  • वर्क रोल: फील्ड डेटा कलेक्शन की योजना बनाना और इसे मॉनिटर करना।
  • हर हफ्ते फील्ड एक्टिविटी की प्लानिंग और रिपोर्ट तैयार करना।
  • स्थानीय प्रशासन के साथ कोऑर्डिनेशन बनाना।
  • डेली डेटा बैकअप और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करना।

ये भी पढ़ें- टीना डाबी, नवजोत सिमी नहीं, MP की यह IAS ऑफिसर है सोशल मीडिया सेंसेशन

NMHS सर्वे एरिया डेटा कलेक्टर

  • कुल पद: 3
  • योग्यता: साइकोलॉजी, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, ग्रामीण विकास या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री।
  • सैलरी: 45,000 रुपये प्रति माह
  • जिम्मेदारियां: फील्ड डेटा कलेक्शन के लिए प्लानिंग और कोऑर्डिनेशन करना।
  • स्थानीय प्रशासन और अन्य अधिकारियों से तालमेल बनाना।
  • डेटा सिक्योरिटी और बैकअप सुनिश्चित करना।
  • डेली और वीकली रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजना।

ये भी पढ़ें- 1 साल का BEd कोर्स: कौन कर सकता है आवेदन? पूरी डिटेल और जरूरी योग्यता

सेलेक्शन प्रोसेस (AIIMS Rishikesh Recruitment 2025 Selection Process)

  • ऑनलाइन आवेदन और डॉक्यूमेंट स्क्रीनिंग
  • स्किल टेस्ट और वॉक-इन इंटरव्यू (3 मार्च 2025)
  • फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस भर्ती 2025: 1,746 पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास युवा ऐसे करें अप्लाई

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए
IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?