CUET UG 2025 Registration: सीयूइटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 मार्च है। इच्छुक कैंडिडेट जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है NTA की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 24-26 मार्च तक खुली रहेगी।
CUET UG 2025: अगर आप कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 में शामिल होना चाहते हैं और अब तक अप्लाई नहीं किया है, तो ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 मार्च 2025 है। आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं और जल्दी से अपनी एप्लिकेशन भरें। फीस भुगतान की लास्ट डेट 23 मार्च 2025 (रात 11:50 बजे तक) है। इसके बाद फॉर्म सुधार के लिए करेक्शन विंडो 24 मार्च से ओपन होगी जो 26 मार्च 2025 तक खुली रहेगी। CUET UG 2025 परीक्षा की टेंटेटिव डेट 8 मई से 1 जून 2025 है। इससे जुड़े और जरूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें।
यह परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, स्टेट यूनिवर्सिटीज, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का एक सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म देती है। परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
CUET UG 2025 Direct link to apply
CUET UG 2025: आवेदन कैसे करें?