
CUET UG 2025 Result Rechecking and Revaluation Process: एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट आज 4 जुलाई को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल 13 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए यह पल बेहद अहम है क्योंकि इसी स्कोर के जरिए उन्हें देश के 240 से अधिक यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका मिलेगा। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते, उन्हें लगता है कि उनका स्कोर उम्मीद से कम आया है, या किसी प्रश्न का मूल्यांकन गलत हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या CUET UG में रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन का कोई ऑप्शन है? क्या छात्र अपने स्कोर को चुनौती दे सकते हैं? जानिए CUET UG Result 2025 में रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन की क्या पॉलिसी है और छात्रों के पास क्या ऑप्शन हैं।
अगर आपके मन में यह प्रश्न है कि क्या सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 के बाद मार्क्स या कॉपी रीचेकिंग-रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो इसका जवाब है नहीं। CUET UG परीक्षा का आयोजन National Testing Agency (NTA) द्वारा किया जाता है और NTA की नीति के अनुसार, एक बार जारी होने के बाद CUET स्कोरकार्ड की रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन नहीं की जाएगी। जारी रिजल्ट ही फाइनल होगा।
NTA पाॅलिसी के अनुसार CUET UG 2025 रिजल्ट घोषित होने के बाद मार्क्स रीचेकिंग संभव नहीं है, लेकिन परीक्षा की पारदर्शिता के लिए NTA ने रिजल्ट से पहले कुछ अहम कदम उठाए हैं, जिसमें
CUET UG Result 2025 जारी होने के बाद यदि किसी छात्र को ऐसा लगता है कि तकनीकी कारणों से उनका स्कोर गलत दिख रहा है, तो वे NTA से संपर्क कर सकते हैं-
NTA की ओर से CUET UG स्कोर जनरेट करने के लिए ऑटोमेटेड स्कैनिंग सिस्टम और स्टैंडर्डाइज्ड नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है। इससे एग्जामिनेशन सेंटर, शिफ्ट और कठिनाई स्तर के अंतर को ध्यान में रखकर फेयर स्कोरिंग की जाती है।