CUET UG Result 2025: रिजल्ट से नहीं हैं संतुष्ट, जानिए क्या आपको मिलेगा रीचेकिंग-रीवैल्यूएशन का ऑप्शन?

Published : Jul 04, 2025, 01:47 PM ISTUpdated : Jul 04, 2025, 01:51 PM IST
CUET UG 2025 Result Rechecking and Revaluation Process

सार

CUET UG 2025 Result Rechecking Process: CUET UG 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद यदि कोई स्टूडेंट नंबर से खुश नहीं, तो क्या है आगे ता प्रोसेस? जानिए क्या NTA रीचेकिंग और रीवैल्यूएशन का मौका देता है? स्कोरकार्ड में कोई टेक्निकल एरर हो तब क्या करें?

CUET UG 2025 Result Rechecking and Revaluation Process: एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट आज 4 जुलाई को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल 13 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए यह पल बेहद अहम है क्योंकि इसी स्कोर के जरिए उन्हें देश के 240 से अधिक यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका मिलेगा। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते, उन्हें लगता है कि उनका स्कोर उम्मीद से कम आया है, या किसी प्रश्न का मूल्यांकन गलत हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या CUET UG में रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन का कोई ऑप्शन है? क्या छात्र अपने स्कोर को चुनौती दे सकते हैं? जानिए CUET UG Result 2025 में रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन की क्या पॉलिसी है और छात्रों के पास क्या ऑप्शन हैं।

क्या CUET UG Result में रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

अगर आपके मन में यह प्रश्न है कि क्या सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 के बाद मार्क्स या कॉपी रीचेकिंग-रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो इसका जवाब है नहीं। CUET UG परीक्षा का आयोजन National Testing Agency (NTA) द्वारा किया जाता है और NTA की नीति के अनुसार, एक बार जारी होने के बाद CUET स्कोरकार्ड की रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन नहीं की जाएगी। जारी रिजल्ट ही फाइनल होगा।

अगर CUET UG 2025 नंबर में गड़बड़ी लगे तो क्या करें?

NTA पाॅलिसी के अनुसार CUET UG 2025 रिजल्ट घोषित होने के बाद मार्क्स रीचेकिंग संभव नहीं है, लेकिन परीक्षा की पारदर्शिता के लिए NTA ने रिजल्ट से पहले कुछ अहम कदम उठाए हैं, जिसमें 

  • प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करना (Answer Key Challenge): रिजल्ट से पहले NTA प्रोविजनल आंसर की जारी करता है।
  • प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को मौका मिलता है कि अगर उन्हें किसी उत्तर में गलती लगे, तो वे ऑनलाइन ऑब्जेक्शन (₹200 प्रति प्रश्न) दर्ज कर सकते हैं।
  • प्रोविजनल आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों की एक्सपर्ट पैनल द्वारा समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की तैयार होती है, जिसके आधार पर ही रिजल्ट बनता है।
  • इस तरह NTA की आरे से क्वेश्चन-आंसर, रीचेकिंग या ऑब्जेक्शन का मौका रिजल्ट से पहले दिया जाता है, रिजल्ट के बाद नहीं।

CUET UG Result 2025: अगर स्कोरकार्ड में कोई तकनीकी गलती दिखे, तो क्या करें?

CUET UG Result 2025 जारी होने के बाद यदि किसी छात्र को ऐसा लगता है कि तकनीकी कारणों से उनका स्कोर गलत दिख रहा है, तो वे NTA से संपर्क कर सकते हैं-

  • ईमेल करें: cuet-ug@nta.ac.in
  • हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000
  • CUET UG Result 2025 जारी होने के बाद जल्द संपर्क करें, क्योंकि रिजल्ट के बाद शिकायतों की समयसीमा सीमित होती है।

CUET UG रिजल्ट कैसे तैयार होता है, नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस क्या है?

NTA की ओर से CUET UG स्कोर जनरेट करने के लिए ऑटोमेटेड स्कैनिंग सिस्टम और स्टैंडर्डाइज्ड नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है। इससे एग्जामिनेशन सेंटर, शिफ्ट और कठिनाई स्तर के अंतर को ध्यान में रखकर फेयर स्कोरिंग की जाती है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं