
CUET UG Result 2025 Date: सीयूईटी यूजी 2025 फाइनल आंसर की जारी होने के बाद, अब परीक्षा में शामिल छात्रों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) की फाइनल आंसर की 1 जुलाई 2025 को जारी कर दी है। ऑफिशियल अपडेट के अनुसार रिजल्ट 4 जुलाई को जारी की जाएगी। ऐसे में अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट तैयार रहें। CUET UG Result 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट NTA CUET की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
इस साल CUET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मई से 3 जून 2025 के बीच हुआ था। इसके बाद 2 और 4 जून को दोबारा परीक्षा (री-टेस्ट) भी कराया गया। यह री-टेस्ट उन कैंडिडेट्स के लिए था, जिन्होंने 13 और 16 मई को परीक्षा दी थी लेकिन क्वेश्चन पेपर को लेकर आपत्ति जताई थी। उनकी शिकायत थी कि कुछ सवाल ऑफिशियल सिलेबस से मेल नहीं खाते थे।
CUET UG फाइनल आंसर की 1 जुलाई को जारी होने से पहले NTA ने 17 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों करने के लिए विंडो 20 जून तक खुली थी। कैंडिडेट से मिले फीडबैक और सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की गई है। जारी फाइनल आंसर की के माध्यम से अपना आंसर मिलान कर आप अपने स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं।
CUET UG 2025 Final Answer Key Direct Link
CUET UG प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट द्वारा जो भी आपत्तियां भेजी गई थीं, उन्हें सब्जेक्ट एक्सपर्ट की एक टीम ने चेक किया। यदि किसी सवाल पर की गई आपत्ति सही पाई गई, तो उस सवाल का जवाब सभी छात्रों के लिए फाइनल आंसर की में रिवाइज कर दिया गया है। फाइनल आंसर की के आधार पर ही CUET UG का रिजल्ट तैयार किया जाता है।
CUET UG 2025 स्कोर के आधार पर देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन मिलता है। इसलिए यह परीक्षा 12वीं के बाद कॉलेज-यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले लाखों छात्रों के लिए बेहद अहम है।