CUET UG Results 2024 Date: कब आयेगा सीयूईटी रिजल्ट, यहां है लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट

Published : Jul 10, 2024, 03:20 PM ISTUpdated : Jul 10, 2024, 03:24 PM IST
CUET PG 2024 final answer key link

सार

CUET UG Results 2024 Date: सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल कैंडिडेट बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद कैंडिडेट अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर चेक कर सकते हैं। CUET UG Results 2024 कब आयेगा?

CUET UG Results 2024 Date: सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा जल्द ही किये जाने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्नातक कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा देने वाले कैंडिडेट अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in या Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ के माध्यम से चेक कर सकते हैं। सीयूईटी रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

कब हुई थी CUET UG परीक्षा 2024

CUET UG एग्जाम का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को हुआ था। परीक्षा में कुल 13.48 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे। सभी कैंडिडेट्स को अब सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार है। CUET UG के आधार पर ही ये कैंडिडेट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कॉलेज, यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे। CUET UG की प्रोविजनल आंसर की 7 जुलाई को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 9 जुलाई, 2024 को बंद हुई थी। उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों की एक्सपर्ट पैनल समीक्षा करेगी। सही पाये जाने पर उसके अनुसार फाइनल आंसर की में बदलाव होंगे जिसके अनुसार रिजल्ट की घोषणा की जायेगी। 15 विषयों के लिए सीयूईटी परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित हुई थी जबकि अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी।

CUET UG Results 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को अपना CUET UG एप्लीकेशन नंबर, जन्म की तारीख और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करना होगा।

सीयूईटी परीक्षा के संचालन में गड़बड़ी की शिकायत सही निकली तो दोबारा परीक्षा

सीयूईटी परीक्षा के संचालन के बारे में कुछ शिकायतएं दर्ज हुई हैं। मामले की जांच चल रही है। यदि दर्ज कोई भी शिकायत सही पाई गई, तो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 15 से 19 जुलाई तक सीयूईटी-यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित करेगी।

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

  • सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध CUET UG परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें

कौन है महिला से पुरुष बने IRS एम अनुकाथिर सूर्या, MIT से की है पढ़ाई

2 लाख मंथली और शानदार बोनस भी, कितनी है रूसी सेना के जवानों की सैलरी?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?