
CUET UG Results 2024 Date: सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा जल्द ही किये जाने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्नातक कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा देने वाले कैंडिडेट अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in या Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ के माध्यम से चेक कर सकते हैं। सीयूईटी रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।
कब हुई थी CUET UG परीक्षा 2024
CUET UG एग्जाम का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को हुआ था। परीक्षा में कुल 13.48 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे। सभी कैंडिडेट्स को अब सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार है। CUET UG के आधार पर ही ये कैंडिडेट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कॉलेज, यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे। CUET UG की प्रोविजनल आंसर की 7 जुलाई को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 9 जुलाई, 2024 को बंद हुई थी। उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों की एक्सपर्ट पैनल समीक्षा करेगी। सही पाये जाने पर उसके अनुसार फाइनल आंसर की में बदलाव होंगे जिसके अनुसार रिजल्ट की घोषणा की जायेगी। 15 विषयों के लिए सीयूईटी परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित हुई थी जबकि अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी।
CUET UG Results 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल
सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा में शामिल कैंडिडेट को अपना CUET UG एप्लीकेशन नंबर, जन्म की तारीख और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करना होगा।
सीयूईटी परीक्षा के संचालन में गड़बड़ी की शिकायत सही निकली तो दोबारा परीक्षा
सीयूईटी परीक्षा के संचालन के बारे में कुछ शिकायतएं दर्ज हुई हैं। मामले की जांच चल रही है। यदि दर्ज कोई भी शिकायत सही पाई गई, तो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 15 से 19 जुलाई तक सीयूईटी-यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित करेगी।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
ये भी पढ़ें
कौन है महिला से पुरुष बने IRS एम अनुकाथिर सूर्या, MIT से की है पढ़ाई
2 लाख मंथली और शानदार बोनस भी, कितनी है रूसी सेना के जवानों की सैलरी?