Hindi

कौन है महिला से पुरुष बने IRS एम अनुकाथिर सूर्या, MIT से की है पढ़ाई

Hindi

कौन है IRS ऑफिसर जिसने बदला अपना नाम और जेंडर

अपना नाम और जेंडर बदलने वाले IRS ऑफिसर एम अनुसूया हैं जो जिनका ऑफिशियल नाम अब एम अनुकाथिर सूर्या है। इस IRS ऑफिसर के अनुरोध पर उन्हें नाम और जेंडर बदलने की अनुमति दी गई है। 

Image credits: social media
Hindi

आईआरएस ऑफिसर एम अनुसूया अब एम अनुकाथिर सूर्या

भारतीय सिविल सेवा में ऐसा पहली बार हुआ है। जब किसी ऑफिसर ने अपना नाम और जेंडर बदलने का अनुरोध किया और उसे सरकार से अनुमति भी मिल गई। IRS एम अनुकाथिर सूर्या हैदराबाद में तैनात हैं।

Image credits: social media
Hindi

IRS ऑफिसर का नाम, लिंग बदलने पर ऐतिहासिक निर्णय

संयुक्त आयुक्त 35 वर्षीय एम अनुसूया ने नाम बदलकर एम अनुकाथिर सूर्या करने और लिंग महिला से पुरुष करने की मांग की थी। ऐतिहासिक निर्णय में वित्त मंत्रालय ने इसकी अनुमति दे दी।

Image credits: social media
Hindi

असिस्टेंट कमीशनर के रूप में शुरू किया करियर

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, एम अनुकाथिर सूर्या ने दिसंबर 2013 में चेन्नई में एक असिस्टेंट कमीशनर के रूप में अपना करियर शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

डिप्टी कमिश्नर रैंक पर पदोन्नत हुए

2018 में उन्हें डिप्टी कमिश्नर रैंक पर पदोन्नत किया गया। वह पिछले साल हैदराबाद में अपनी वर्तमान पोस्टिंग में शामिल हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

MIT से ग्रेजुएशन की डिग्री

एम अनुकाथिर सूर्या ने चेन्नई में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की। 

Image credits: social media
Hindi

साइबर लॉ और साइबर फोरेंसिक में पीजी डिप्लोमा

M Anukathir Surya ने साल 2023 में भोपाल, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से साइबर लॉ और साइबर फोरेंसिक में पीजी डिप्लोमा पूरा किया।

Image Credits: social media