CUSAT CAT 2023 Registration: इस यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें कैसे-कहां करना है आवेदन

Published : Jan 28, 2023, 05:54 PM IST
School Admission

सार

जो उम्मीदवार 26 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस नहीं कर पा रहे, वे लेट फीस के साथ 6 मार्च तक इसे जमा कर सकते हैं। CUSAT CAT 2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी और यह 29 अप्रैल, 30 अप्रैल और 1 मई 2023 को आयोजित हो सकती है। 

एजुकेशन डेस्क। कोचिन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) ने सभी पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए कैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कैट 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 फरवरी को समाप्त होगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट entrance.cusat.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

हालांकि, जो उम्मीदवार 26 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस नहीं कर पा रहे, वे लेट फीस के साथ 6 मार्च 2023 तक इसे जमा कर सकते हैं। CUSAT CAT 2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी और यह 29 अप्रैल, 30 अप्रैल और 1 मई 2023 को आयोजित हो सकती है। नोटिफिकेशन के अनुसार, अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए एडमिट कार्ड 18 अप्रैल से 1 मई तक अलग-अलग परीक्षाओं के लिए उपलब्ध रहेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CUSAT CAT application form 2023 के लिए जानिए आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार कोचिन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cusat.ac.in को ओपन करें।

इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर CUSAT CAT 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

यहां उम्मीदवार मांगे गए अपने पर्सनल डिटेल दर्ज करें। इसके बाद फोटो और डिजिटल सिग्नेचर को अपलोड करें।

एप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें और सेंटर को सेलेक्ट करें।

आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?