दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025: 10वीं पास कैंडिडेट करें अप्लाई, लास्ट डेट 24 सितंबर

Published : Aug 27, 2025, 04:09 PM IST
Delhi High Court Attendant Recruitment 2025

सार

Delhi High Court Attendant Jobs 2025: दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती के लिए DSSSB ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 तक dsssbonline.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन प्रक्रिया समेत जरूरी डिटेल्स।

Delhi High Court Attendant Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी अपडेट है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट अब ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए केवल 10वीं पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए कहां-कैसे आवेदन करें, उम्र सीमा, फीस डिटेल्स जानने के लिए आगे पढ़ें।

Delhi High Court Jobs 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 24 सितंबर 2025 तक का समय है। ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और आवेदन dsssbonline.nic.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन करने के लिए योग्यता, उम्र सीमा और फीस कितनी है?

  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है।
  • उम्र सीमा: न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल तय की गई है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस भरना होगा।
  • एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Govt Bank Jobs 2025: 28 अगस्त तक करें आवेदन, 10,277 क्लर्क पदों पर है मौका

दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें और पासपोर्ट साइज फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • अंत में अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

DSSSB Delhi High Court Attendant Recruitment 2025 Direct Link to Apply

DSSSB Delhi High Court Attendant Recruitment 2025 Official Notification

ये भी पढ़ें- UCIL Bharti 2025: मैनेजमेंट और डिप्लोमा ट्रेनी के लिए बंपर वैकेंसी, 40,000 रुपए तक सैलरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?