दिल्ली के स्कूल में नर्सरी एडमिशन 2024-25 के लिए पहली लिस्ट आज, जानें डिटेल

Delhi nursery admission 2024 25 first list: माता-पिता और अभिभावक स्कूलों की ऑफिशियल वेबसाइटों पर दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 की पहली मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे।

Delhi nursery admission 2024 25 first list: दिल्ली में प्राइवेट, गैर सहायता प्राप्त स्कूल आज, 12 जनवरी को प्री-स्कूल या नर्सरी, प्री-प्राइमरी या किंडरगार्डन और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी करने के लिए तैयार हैं। माता-पिता और अभिभावक स्कूलों की ऑफिशियल वेबसाइटों पर दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024-25 की पहली मेरिट की चेक कर सकेंगे। दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 को लेकर महत्वपूर्ण डिटेल आगे पढ़ें।

अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान 13 से 22 जनवरी के बीच

Latest Videos

शिक्षा निदेशालय (डीओई), दिल्ली द्वारा जारी एडमिशन प्रोग्राम में पहली मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख का उल्लेख किया गया था। एडमिशन इंफॉर्मेशन के अनुसार अपने बच्चों को प्वाइंट्स अलॉटमेंट के संबंध में अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान 13 से 22 जनवरी के बीच लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत के माध्यम से किया जाएगा।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को

दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को जारी होने वाली है और यदि आवश्यक हुआ, तो बाद की एडमिशन लिस्ट 2 फरवरी को जारी की जाएंगी। 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए दिल्ली में नर्सरी कक्षाओं की एडमिशन प्रक्रिया 8 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

edudel.nic.in वेबसाइट पर डिटेल

अधिक जानकारी के लिए, माता-पिता edudel.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Delhi Nursery, KG, Class 1 admission 2024-25: Schedule, notification

केजी के लिए ऊपरी आयु सीमा चार वर्ष

जिन बच्चों की उम्र 31 मार्च 2024 तक तीन वर्ष से अधिक नहीं है वे नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए पात्र हैं। दिल्ली डीओई ने सूचित किया था कि केजी के लिए, ऊपरी आयु सीमा चार वर्ष है और कक्षा 1 के लिए, आयु सीमा पांच वर्ष है।

रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 25 रुपये

निदेशालय ने स्कूलों को नॉन रिफंडेबल एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में केवल ₹25 लेने की अनुमति दी और कहा कि प्रॉस्पेक्टस की खरीद वैकल्पिक है।

25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के लिए रिजर्व

सभी प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में इन कक्षाओं में 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के आवेदकों के लिए आरक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी की सीटों के लिए एडमिशन एक अलग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।

ये भी पढ़ें

IAS अवनीश शरण की UPSC जर्नी 12वीं फेल जैसी, शेयर की अपने पांडे की कहानी

परीक्षा पे चर्चा 2024 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 7वें एडिशन का अयोजन 29 जनवरी को भारत मंडपम में

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi