Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पद जुलाई, 2024 तक भरे जाएंगे। डिटेल नीचे चेक करें।
Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पद जुलाई, 2024 तक भरे जाएंगे। बयान में कहा गया है कि इन 13,013 पदों में से 3,521 पद भर्ती के अंतिम चरण में हैं और इस साल दिसंबर तक भरे जाने की उम्मीद है। राज निवास द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
1,692 हेड कांस्टेबल और 1,411 कांस्टेबल
बयान में कहा गया है- लिखित परीक्षा, पीई एमटी (शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण), और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किए जा चुके हैं। इन पदों को दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरा जाना है। भरे जाने वाले पदों में 1,692 हेड कांस्टेबल और 1,411 कांस्टेबल (ड्राइवर) शामिल हैं।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पद
विभिन्न रैंकों में फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, असिस्टेंट और रेडियो टेक्नीशियन के कम से कम 418 टेक्निकल पद भी भरे जा रहे हैं। इसके अलावा मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पद भी भरे जा रहे हैं। बयान में कहा गया है कि एसएससी द्वारा की जा रही भर्तियों में से 11,214 भरने के विभिन्न चरणों में हैं और 1,799 रिक्तियों का जल्द ही विज्ञापन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
CBSE 10th, 12th Datesheet 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट जल्द, जानें कैसे डाउनलोड करें ?
NEET 2024: नीट यूजी की तैयारी के लिए कौन-सी किताबें हैं बेस्ट, एक्सपर्ट से जानें
अशोक गाडगिल और सुब्रा सुरेश कौन हैं? मिला US सर्वोच्च वैज्ञानिक सम्मान
IIT ग्रेजुएट, मंथली सैलरी 50 करोड़ से ज्यादा, इस कंपनी के CEO...जानें
CBSE Board Exam 2024: 12वीं बोर्ड ज्योग्राफी सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम यहां चेक करें, Direct Link