Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में भरे जायेंगे 13,000 पद, जुलाई 2024 तक पूरी हो जाएगी प्रक्रिया, जानें

Published : Oct 25, 2023, 02:32 PM IST
Delhi Police Recruitment

सार

Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पद जुलाई, 2024 तक भरे जाएंगे। डिटेल नीचे चेक करें।

Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पद जुलाई, 2024 तक भरे जाएंगे। बयान में कहा गया है कि इन 13,013 पदों में से 3,521 पद भर्ती के अंतिम चरण में हैं और इस साल दिसंबर तक भरे जाने की उम्मीद है। राज निवास द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

1,692 हेड कांस्टेबल और 1,411 कांस्टेबल

बयान में कहा गया है- लिखित परीक्षा, पीई एमटी (शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण), और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किए जा चुके हैं। इन पदों को दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरा जाना है। भरे जाने वाले पदों में 1,692 हेड कांस्टेबल और 1,411 कांस्टेबल (ड्राइवर) शामिल हैं।

मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पद

विभिन्न रैंकों में फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, असिस्टेंट और रेडियो टेक्नीशियन के कम से कम 418 टेक्निकल पद भी भरे जा रहे हैं। इसके अलावा मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पद भी भरे जा रहे हैं। बयान में कहा गया है कि एसएससी द्वारा की जा रही भर्तियों में से 11,214 भरने के विभिन्न चरणों में हैं और 1,799 रिक्तियों का जल्द ही विज्ञापन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

CBSE 10th, 12th Datesheet 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट जल्द, जानें कैसे डाउनलोड करें ?

NEET 2024: नीट यूजी की तैयारी के लिए कौन-सी किताबें हैं बेस्ट, एक्सपर्ट से जानें

अशोक गाडगिल और सुब्रा सुरेश कौन हैं? मिला US सर्वोच्च वैज्ञानिक सम्मान

IIT ग्रेजुएट, मंथली सैलरी 50 करोड़ से ज्यादा, इस कंपनी के CEO...जानें

CBSE Board Exam 2024: 12वीं बोर्ड ज्योग्राफी सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम यहां चेक करें, Direct Link

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम