Delhi University Big Decision: पॉलिटिकल साइंस के कोर्स से हटेंगे पाक कवि मुहम्मद इकबाल, जानें क्या है वजह

Published : May 27, 2023, 05:08 PM IST
delhi university1

सार

Delhi University Big Decision: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पॉलिटिकल साइंस के सिलेबस से पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि मुहम्मद इकबाल को हटाए जाने का फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी ने इसे लेकर प्रपोजल पास किया है। 

एजुकेशन डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी एकेडमिक काउंसिल ने पॉलिटिकल साइंस के सिलेबस को लेकर बड़ा डिसीजन लिया है। यूनिवर्सिटी अब पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि मुहम्मद इकबाल को पॉलिटिकल साइंस के कोर्स से हटा रही है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रपोजल भी पास किया है। यूनिवर्सिटी ए़डमिनिस्ट्रेशन की बैठक में डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने कमेंट करते हुए कहा है कि भारत को तोड़ने की नींव रखने वालों को सिलेबस में नहीं होना चाहिए।

pakistan poet muhammad iqbal ने पाकिस्तान आंदोलन के गीत लिखे
 वाइस चांसलर ने कहा है कि कवि इकबाल ने मुस्लिम लीग का समर्थन करने संबिधत बातों के साथ पाकिस्तान आंदोलन के गीत लिखे हैं। इकबाल भारत के बंटवारे और पाकिस्तान की स्थापना के विचारों को उठाने वाले कवि थे। हालांकि मुहम्मद इकबाल को प्रसिद्ध गीत 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा ' भी लिखा है।

Delhi University Big Decision तीन नए बीटेक प्रोग्राम स्टार्ट करेगा डीयू
2023-2024 से यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से तीन नए बीटेक प्रोग्राम शुरू किए जा रहे हैं। इस सेशन से बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शुरू किए जाएंगे। 

काउंसिल मेंमबर्स के विरेध के बीच सेंटर ऑफ इंडिपेंडेंस और पार्टीशन स्टडीज,  सेंटर ऑफ ट्राइबल स्टडीज और ITEP सेंटर बनाने के लिए  प्रपोजल पास किया है। 9 जून को एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में प्रपोजल रखे जाएंगे।  

du political science syllabus updates: काउंसिल के कई सदस्यों बैठक में नॉन एक्सेपटेंस नोट देते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने काउंसिल के सामने आईटीईपी सेंटर का प्रपोजल रखने से पहले इससे एफेक्ट होने वाले कॉलेजों के शिक्षकों से कोई डिसकशन नहीं किया। यहा भी कहा कि कोई भी नया प्रोग्राम फैकल्टी क्वालिफिकेशन को कमजोर करता है। हालांकि डीयू के वाइस चांसलर ने कहा है कि आईटीईपी का "मौजूदा शिक्षक कार्यक्रमों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और कोई भी कार्यक्रम बंद नहीं होगा।

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?