डेल का AI दांव: कंपनी में 12,500 नौकरियों पर लटकी छंटनी की तलवार

Published : Aug 07, 2024, 10:05 AM ISTUpdated : Aug 07, 2024, 10:30 AM IST
Dell cuts more jobs

सार

Dell Layoff 2024: डेल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस करने के लिए एक और दौर की छंटनी की घोषणा की है, जिससे हजारों नौकरियां जाने की आशंका है।  इसमें सेल्स और मार्केटिंग टीमों के प्रभावित होने की आशंका है।

Dell Layoff 2024: अमेरिका स्थित टेक कंपनी डेल ने नौकरी में कटौती के एक और दौर की घोषणा की है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट और सर्विस की ओर बढ़ने के डेल के व्यापक प्रयास का हिस्सा है, जो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में एआई के बढ़ते महत्व को बताता है। हालांकि डेल द्वारा नौकरी में कटौती की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कई ऑनलाइन रिपोर्टों में यह संख्या हजारों में होने का अनुमान लगाया गया है। एक छंटनी ट्रैकिंग वेबसाइट का कहना है कि डेट की नई छंटनी राउंड में करीब 12,500 कर्मचारी प्रभावित होंगे। ऐसा आशंका है कि इससे सबसे ज्यादा सेल्स और मार्केटिंग की टीम प्रभावित होगी।

ऑफिसर्स ने टरनल मेमो के जरिए दी स्टाफ को जानकारी

छंटनी के बारे में जानकारी डेल के ऑफिसर्स बिल स्कैनेल और जॉन बर्न ने एक इंटरनल मेमो के जरिए दी है। मेमो में कहा गया है कि संचालन को सुव्यवस्थित करने और एआई कैपिसिटी में इनवेस्टमेंट को प्राथमिकता के कारण जॉब्स कट होंगे। मार्केट की डिमांड के कारण अधिक स्किल्ड वर्कफोर्स की जरूरत है, जिसकी कमी एआई के जरिए पूरी करने की कंपनी की योजना है। अधिकारियों ने कंपनी के स्टाफ से कहा कि हम इसे हल्के में नहीं लेते क्योंकि हम जानते हैं कि ये बदलाव लोगों और हमारी टीमों पर प्रभाव डालते हैं। लेकिन यह मंजिल पाने और जीतने और बड़ी जीत हासिल करने के बारे में है!

डेट में नई एआई-फोकस्ड यूनिट का गठन

रिपोर्ट के अनुसार डेल के पुनर्गठन में एक नई एआई-फोकस्ड यूनिट का गठन करना शामिल है, जिसका उद्देश्य एआई-ऑप्टमाइज्ड सर्वर और सॉल्यूशन में कंपनी के ऑपर को बढ़ाना है।

सल 2023 में हुई थी बड़ी छंटनी, 13000 स्टाफ की गई थी नौकरियां

छंटनी के इस नया राउंड से पहले साल 2023 की शुरुआत में वर्कफोर्स में महत्वपूर्ण कटौती की गई थी। जहां डेल ने 13,000 नौकरियों में कटौती की थी। पूरी दुनिया में टेक इंडस्ट्री छंटनी की लहर का सामना कर रहा है, लगभग 2000 टेक्नोलॉजी कंपनियों ने 2023 में 260,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। साल 2024 की शुरुआत से ही कई बड़ी कंपनियों ने जम कर नौकरियों में कटौती शुरू की। यह छंटनी का दौर लागातार जारी है।

ये भी पढ़ें

SBI में 1100+ पदों पर भर्ती: VP, मैनेजर, क्लर्क सहित कई पदों के लिए आवेदन, Link

वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, 3317 पदों के लिए करें अप्लाई

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?