एक एकेडमिक ईयर में कम से कम 220 दिन खोलने होंगे स्कूल, डीओई का सर्कुलर जारी

Published : Nov 28, 2023, 10:05 AM ISTUpdated : Nov 28, 2023, 10:06 AM IST
Directorate of Education circular Delhi schools

सार

Directorate of Education Circular For Schools: शैक्षणिक वर्ष शुरू होने से पहले और छुट्टियों के पालन से पहले, सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 220 वर्किंग डेज पूरे हों। 

Directorate of Education Circular For Schools: शिक्षा निदेशालय (डीओई) की ओर से जारी एक सर्कुलर के अनुसार, दिल्ली के स्कूलों को एक एकेडमिक ईयर में न्यूनतम 220 वर्किंग डेज पूरे करने का निर्देश दिया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि आरटीई अधिनियम-2009 की धारा 19 और स्कूल शिक्षा के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2023 के अनुसार, डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन के तहत चलने वाले सभी स्कूलों के लिए कैलेंडर वर्ष (जनवरी से दिसंबर) के लिए गजेटेड, रिस्टिक्टेड, लोकल हॉलिडेज की लिस्ट पर विचार करते हुए एक शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 220 वर्किंग डेज का पालन करना अनिवार्य है।

सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को सुनिश्चित करना होगा

इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक वर्ष शुरू होने से पहले और छुट्टियों के पालन से पहले, सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 220 कार्य दिवस पूरे हो जाएं।

प्राइवेट स्कूल अपने मैनेजमेंट से मंजूरी लेंगे

डीओई ने कहा कि उप जिला शिक्षा (डीडीई) अधिकारियों को भी सलाह दी जाती है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के तहत किसी भी स्कूल में प्रतिबंधित/स्थानीय छुट्टियों को मंजूरी देने से पहले इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके अलावा, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल भी अपने संबंधित मैनेजमेंट से छुट्टियों की मंजूरी प्राप्त करेंगे।

ये भी पढ़ें

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 12 इकोनॉमिक्स सैंपल पेपर, मार्किंग स्किम डिटेल जान लें

इंजीनियर बना अरबपति, चंद्रयान-3 की सफलता से कई गुना बढ़ी दौलत

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Viral Video: भारतीय युवक का दावा- भारत में लीव के लिए भीख मांगनी पड़ती है, सिंगापुर में बस ईमेल
NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच