
DU Mid Entry Registration 2025 Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में एडमिशन का सपना अभी भी पूरा हो सकता है। DU ने उन छात्रों के लिए एक और मौका दिया है जो पहले CSAS UG 2025 के फेज 1 या फेज 2 में आवेदन नहीं कर पाए थे। अब ये छात्र मिड एंट्री लेवल के जरिए 8 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का लिंक आज शाम 5 बजे से एक्टिव होगा और उसी समय वैकेंट सीटों की लिस्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 तय की गई है। इस मिड एंट्री प्रोसेस का फायदा वो सभी छात्र उठा सकते हैं, जो Phase 1 में आवेदन करना भूल गए थे या जिन्होंने Phase 2 पूरा नहीं किया था या फिर जिन्हें Round 1 या Round 2 में गलत सब्जेक्ट मैपिंग, गलत डॉक्यूमेंट या योग्यता न पूरी होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था ऐसे छात्र अब अपनी गलतियां सुधार सकते हैं, नए सिरे से प्रेफरेंस भर सकते हैं और सीट पाने का दोबारा मौका पा सकते हैं। हालांकि मिड एंट्री प्रोसेस के लिए छात्रों को 1000 रुपए एक्स्ट्रा फीस भरनी होगी।
ये भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: डीयू के किस कोर्स की कटऑफ रही सबसे हाई? देखिए टॉप 5 लिस्ट
13 अगस्त 2025: तीसरा CSAS अलॉटमेंट, परफॉर्मेंस-बेस्ड प्रोग्राम्स और वार्ड कोटा की पहली लिस्ट आएगी।
15 अगस्त 2025: CW, ECA और स्पोर्ट्स कोटा की पहली लिस्ट जारी होगी।
13 से 17 अगस्त 2025: अलॉट की गई सीट को छात्र स्वीकार कर सकेंगे।
13 से 18 अगस्त 2025: कॉलेजेस ऑनलाइन एप्लिकेशन को वेरिफाई और अप्रूव करेंगे।
19 अगस्त 2025: ऑनलाइन फीस भरने की लास्ट डेट।
वैसे छात्र जिनसे पहले कोई गलती हो गई थी या मौके से चूक गए थे, तो DU UG Admission 2025 की मिड एंट्री उनके लिए आखिरी बड़ा अवसर हो सकता है।
ये भी पढ़ें- DU का भारती कॉलेज ऑफर कर रहा जनरेटिव AI बेस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, जानें कैसे लें एडमिशन