DU Bharati College Short Term Course Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में जनरेटिव AI बेस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानिए कैसे करें आवेदन, जरूरी योग्यता, क्लास मोड समेत डिटेल।

DU Bharati College AI Based Short Term Course 2025: अगर आप नए जमाने की AI टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज ने RK Films and Media Academy (RKFMA) के साथ मिलकर बिल्कुल नया और एडवांस शॉर्ट टर्म कोर्स लॉन्च किया है, जिसमें एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कोर्स खासतौर पर उन युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया ग्रोथ, AI टूल्स से कंटेंट क्रिएशन, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और मार्केटिंग एनालिटिक्स जैसे स्किल्स सीखना चाहते हैं।

DU Short Term Certificate Course Mode: ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में क्लासेस अवेलेबल

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोर्स के लिए दो तरह के बैच रखे गए हैं। ऑफलाइन कोर्स, जोकि कॉलेज कैंपस में संचालित किए जाएंगे। ऑनलाइन कोर्स, जो लाइव वर्चुअल क्लासेस, वीकेंड्स पर चलाए जाएंगे। इससे देश के किसी भी कोने से स्टूडेंट्स इस कोर्स को जॉइन कर सकते हैं।

Bharati College एआई बेस्ड मार्केटिंग कोर्स करने से क्या होगा फायदा?

इस कोर्स में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GenAI) जैसे नए जमाने के टूल्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कोर्स को करके स्टूडेंट्स इंडस्ट्री रेडी बनेंगे। वे भविष्य के डिजिटल मार्केटिंग रोल्स में खुद को बेहतर साबित कर सकेंगे। RKFMA के डायरेक्टर दीपक बंसल के अनुसार "हम चाहते हैं कि युवा सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग के पुराने तरीके ही न सीखें, बल्कि AI जैसे लेटेस्ट टूल्स का भी इस्तेमाल करना जानें, जिससे वे ग्लोबल मार्केटिंग ट्रेंड्स को पकड़ सकें।”

DU Bharati College AI Based Marketing Course 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

डीयू के भारती कॉलेज में शुरू हो रहे इस AI बेस्ड मार्केटिंग कोर्स के लिए लड़के और लड़कियां, दोनों आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। जो छात्र किसी और कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे हैं, वे भी इस शॉर्ट टर्म कोर्स को अपनी पढ़ाई के साथ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कहां-कैसे करें आवेदन, इंपोर्टेंट डेट्स और फीस डिटेल

DU Bharati College AI Based Marketing Course 2025 How to Apply: कैसे करें अप्लाई?

  • आवेदन करने के लिए भारती कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरकर कोर्स फीस वहीं जमा करें।
  • अपका रिजस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अधिक जानकारी के लिए 91-9310047775 या 91-9312237583 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

डिटेल जानकारी के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें

DU Bharati College AI Based Marketing Course Overview, Fee, Certification

DU Bharati College AI Based Marketing Course Admission Process Details

DU Bharati College Course Contents and Topics Details

ये भी पढ़ें- CLAT 2026: लॉ एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू, आवेदन प्रक्रिया और इंपोर्टेंट डेट्स