Career Tips: सिर्फ डिग्री नहीं, नौकरी के लिए ये स्किल्स भी हैं जरूरी
Education Jul 30 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
कॉलेज से पहली नौकरी तक का सफर, आसान नहीं
हर साल हजारों स्टूडेंट्स कॉलेज से निकलते हैं, लेकिन पहली जॉब पाते ही समझ आता है कि किताबों का ज्ञान काफी नहीं होता। असली दुनिया में खुद को साबित करने के लिए और भी बहुत कुछ चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
जब स्किल्स की कमी बनती है सबसे बड़ा अड़चन
मान लीजिए कोई फ्रेशर इंटरव्यू देने गया, डिग्री तो है, लेकिन खुद को ठीक से इंट्रोड्यूस नहीं कर पा रहा, ऑफिस कल्चर की समझ नहीं है। यहीं से असली और पढ़ाई वाली दुनिया का फर्क दिखता है।
Image credits: Getty
Hindi
री-स्किलिंग क्या होती है और क्यों जरूरी है?
री-स्किलिंग का मतलब है, जो सीखा है उसमें आज के काम की जरूरतों के हिसाब से स्किल्स जोड़ना। जैसे कि प्रभावी ईमेल लिखना, Excel जैसे टूल्स का इस्तेमाल, टीम में सही तरीके से काम करना।
Image credits: Getty
Hindi
सॉफ्ट स्किल्स, आज की सबसे बड़ी मांग
आज कंपनियों को सिर्फ टॉपर्स नहीं, ऐसे लोग चाहिए जो हर परिस्थिति में खुद को ढाल सकें। बोलने का तरीका, बॉडी लैंग्वेज, ड्रेसिंग जैसी छोटी-छोटी बातों से इंटरव्यू में फर्क पड़ता है।
Image credits: Getty
Hindi
मॉड्यूलर ट्रेनिंग से आसान होता है करियर बनाना
अगर लंबे कोर्स बोरिंग लगते हैं, तो छोटी-छोटी ट्रेनिंग से शुरुआत करें। पहले एक हफ्ते में Excel सीखें, फिर अगले हफ्ते बिजनेस कम्युनिकेशन। इससे धीरे-धीरे स्किल्स पक्की होती जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
कंपनियों को चाहिए स्मार्ट वर्कर, सिर्फ मार्क्स नहीं
Wheebox की रिपोर्ट के मुताबिक, 78 प्रतिशत भारतीय कंपनियां उन कैंडिडेट्स को पसंद करती हैं जो री-स्किलिंग करके आए हैं। ऐसे लोग जल्दी एडजस्ट होते हैं, कम गाइडेंस लेते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नई नौकरी के लिए सही होनी चाहिए आपकी तैयारी
अगर आप पहली जॉब के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो सिर्फ रिजल्ट पर मत टिके रहिए। खुद को री-स्किल कीजिए और अपने कॉन्फिडेंस और काबिलियत से ऑफिस में सबका भरोसा जीतिए।